news-details

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम (ईव्हीपी) के तहत जिले के महाविद्यालयों में शिविरों का आयोजन

महासमुंद, 07 नवम्बर 2019/फोटो युक्त निर्वाचन नामवली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 मतदाता सत्यापन कार्यक्रम (ईव्हीपी) के तहत जिले के महाविद्यालयों में सीएससी केन्द्र के माध्यम से शिविर लगा कर किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इनमें 08 नवम्बर 2019 को महासमुन्द के शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको, जय हिन्द महाविद्यालय भलेसर रोड महासमुन्द, प्रतिभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन सरायपाली एवं पॉलीटेकनिक कॉलेज महासमुन्द में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम किया जाएगा। इसी प्रकार 09 नवम्बर 2019 को शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय, श्याम बालाजी कॉलेज, रामदर्शन इनस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन जंघोरा एवं  शासकीय नवीन महाविद्यालय बलौदा सरायपाली में, 11 नवम्बर 2019 को आई.टी.आई बागबाहरा, आई.टी.आई.बसना, आई.टी.आई.महासमुन्द, आई.टी.आई.पिथौरा एवं आई.टी.आई.सरायपाली में, 13 नवम्बर 2019 को के.एन.आई.टी.आई बागबाहरा, शिवा आई.टी.आई पिथौरा एवं प्रतिभा आई.टी.आई.सरायपाली में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित महाविद्यालय के छात्रों को अपने परिवार तथा आस-पास के मतदाताओं के साथ मतदाता सत्यापन के लिए पासपोर्ट, ड्राईविंग लायसेंस, आधार कार्ड,राशन कार्ड, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र एवं शासकीय अथवा अर्धशासकीय पहचान पत्र मे से किसी एक दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर सत्यापन कराने के लिए कहा गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें