
हाथी खदेड़ने पहुंचे वन कर्मियों के साथ हुई मारपीट
तुमगांव थाने में हाथियों को खदेड़ने पहुंचे वन कर्मियों की गाड़ी को घेरकर उनसे मारपीट, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है.
वन विभाग के कर्मचारी सिरील कुमार सिदक ने बताया है कि घटना 29 अक्टूबर की है जब वे शाम 04.15 बजे से तुमगांव, मालीडीह, गुरूडीह, लहंगर में हांथी गस्त की डियुटी पर थे. इस दौरान उन्हें सुचना मिली की शाम को ग्राम कुकुराडीह से हांथियों की चिल्लाने की आवाज आ रही है. जिसके बाद वे अपने दल के साथ ग्राम कुकराडीह रात्रि 07.15 बजे गये. इसके बाद गस्त कर रात्रि में जब वे ग्राम जोबा के आगे थे तभी करीबन 08.15 बजे उनको ग्राम लहंगर में हांथी घुस आने की सुचना मिली.
जिसके बाद वे अपनी गस्ती वाहन स्टाफ के साथ जोबा आगे से तुमगांव होते हुए ग्राम लहंगर करीबन रात्रि 09.00 बजे पहुंचे जहाँ ग्राम लहंगर में 150 से 200 महिला पुरूष एकत्र थे, और वहां वन विभाग के कर्मचारियों के शासकीय वाहन उडनदस्ता को चारों ओर से घेर लिया और कहा कि र हांथी के खदडने के बाद देर से आ रहे हो, इसके बाद कुछ लोगों द्वारा वहाँ उनसे गाली गलौच कर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी सिरील कुमार सिदक ने पुलिस में शिकायत करते हुए मामला दर्ज कराया है. जिस पर पुलिस ने तीन आरोपी प्रहलाद , राकेश ध्रुव और परमानंद यादव पर धारा 34-IPC, 506-IPC, 186-IPC, 294-IPC और 323-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.

- 2017
Picup
₹ 3,70,000
Book
Call

- 2014
Hero Xtreme
₹ 30,000
Book
Call

- 04-12-2019
जगदीशपुर में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई

- 04-01-2019
छत्तीसगढ़ के इस MLA ने किए हैं 29 एनकाउंटर

- 18-11-2019