news-details

महासमुन्द में विकासखण्ड स्तरीय ट्राईबल डांस फेस्टिवल का हुआ आयोजन

विकासखण्ड स्तरीय ट्राईबल डांस फेस्टिवल-2019

महासमुन्द 08 नवम्बर 2019/राज्य शासन के निर्णयानुसार आदिम जनजाति त्यौहार एवं पारम्परिक नृत्य शैलियों के प्रस्तुतिकरण एवं प्रचार-प्रसार के लिए ट्राईबल डांस फेस्टिवल छत्तीसगढ़ 2019 का आज महासमुन्द के शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में आयोजन किया गया। आयोजित इस ट्राईबल डांस फेस्टिवल महासमुन्द में सात नर्तक दलों द्वारा पंजीयन करा कर तीन नर्तक दलों ने शामिल होकर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। ट्राईबल डांस फेस्टिवल में तीनों नर्तक दलों द्वारा सुआ नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया गया। जय गौरी-गौरा सुआ नृत्य समिति, छपोराडीह प्रथम स्थान, जय मां खल्लारी सुआ नृत्य परसाडीह, द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान पर धरती के श्रृंगार सुआ नृत्य, शेर ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महासमुन्द जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नन्दलाल गायकवाड़, अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री कमलेश धु्रव, अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री एम.के ध्रुव, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री हेमनाथ सिदार, एबीईओ श्री गजेन्द्र ध्रुव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमगांव के व्याख्याता श्री सुरेन्द्र मानिकपुरी सहित दूर-दराज से आए कलाकार, दर्शकगण एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के कला, जनजाति त्यौहार एवं पारम्परिक नृत्य शैलियों को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार के साथ-साथ उन्हें आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत् है।






अन्य सम्बंधित खबरें