news-details

कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने ली राईस मिलर्स की बैठक

महासमुन्द 13 नवम्बर 2019/कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने गत दिवस जिला कार्यालय के सभा कक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के कस्टम मिलिंग के संबंध में जिले के राईस मिलर्स की बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंनें राईस मिलर्स को जिले के लक्ष्य के अनुरूप कस्टम मिलिंग करने के लिए राईस मिलर्स समय सीमा में अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। कस्टम मिलिंग के लिए अरवा एवं उसना राईस मिलर्स का पंजीयन समय सीमा में अनिवार्य रूप से करा लें। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने बताया कि जिले में 136 अरवा राईस मिल हैं। एवं 43 उसना राईस मिल हैं।

राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा अनुरोध किया गया कि जिले के राईस मिलर्स को विगत वर्ष के शेष भुगतान की राशि शीघ्रता पूर्वक करने को कहा इस पर कलेक्टर ने आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। उल्लेखनीय है कि जिले में इस वर्ष धान उपार्जन की मात्रा 7.5 लाख मीट्रिक टन है। 2019-20 में जिसमें जिले के मिलर्स द्वारा 4.4 लाख मीट्रिक टन धान का मिलिंग कराया जाना है। इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी श्री अजय कुमार यादव जिला विपणन अधिकारी श्री एस.के. पाठक, सहकारिता विभाग के उप पंजीयक श्री जी.एस. शर्मा, मार्कफेड के प्रोग्रामर श्री वैभव अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें