news-details

सरायपाली में माँ संतोषी मंदिर अचानक पहुँचे कलेक्टर सुनील कुमार जैन

सरायपाली के मां सतोषी मंदिर सेवा समिति द्वारा करीब विगत दो वर्षो से रोजाना दोपहर एक बजे से 2 बजे तक गरीबो व जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन प्रसाद भण्डारा सेवा दी जा रही है। समिति द्वारा प्रसाद में गर्म भोजन खिलाए जाने से करीब डेढ़ सौ लोग रोजना इसका प्रसाद ग्रहण कर रहे है। केवल जन सहयोग से संचालित इस सेवा भाव के जरीए समिति निःशुल्क भोजन प्रदान किये जाने की पुनित कार्य को अनवरत करते आ रही है।

समिति के सेवाभावी सदस्य रोजाना मंदिर पंहुचकर प्रसाद का वितरण करते है। समिति के द्वारा की जा रहे इस पुनीत कार्यो की जानकारी जब महासमुंद कलक्टर सुनील कुमार जैन को मिली तब वे स्वंय माॅ संतोषी मंदिर सेवा समिति के कार्यो का जायजा लेने पंहुचे। बुधवार को करीब साढ़े 12 बजे कलक्टर जैन ने मंदिर परिसर पंहुचकर समिति द्वारा दी जा रही प्रसाद सेवा का जायजा लेते हुए समिति सदस्यों के सेवाभावी कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्होनें सामाजिक सरोकार में हमेशा सक्रिय रहने समिति सदस्यों का उत्साहवर्धन भी किया व प्रशंसा भी की । उन्होंने पुनः मंदिर आने का आश्वासन भी समिति को दिया । सबसे खास बात यह है कि इस पुनीत कार्य के लिए समिति तो बनी है पर पदाधिकारी कोई नही है ।




अन्य सम्बंधित खबरें