news-details

सरायपाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चकरदा के गौतम को 15 माह बाद मिला पेंशन

सरायपाली जनपद पंचायत की सी.ई.ओ स्निग्धा तिवारी द्वारा पेंशनधारियों की परेशानियों को देखते हुवे गांव गांव में पेंशन शिविर लगाये जाने के पहल को पहले ही शिविर में सफलतापूर्वक व सकारात्मक परिणाम सामने आया। 15 माह से एक पेंशनधारि को पेंशन नही मिलने की जानकारी पर मौके पर ही तुरंत प्रकरण बनाकर 4900 रुपये का भुगतान किया गया।

ग्रामपंचायत चकरदा में 11 नवंबर को पेंशन शिविर का पहला शिविर आयोजित था। यहाँ गौतम पिता रामदलाल को अगस्त 2018 से पेंशन नही मिल रहा था जब इसकी जानकारी सी.ई.ओ को मिली तो उन्होंने तुरंत निराकरण करवाते हुवे पेंशन प्रकरण बना कर 4900 रुपये का भुगतान करवाया।

इसी तरह समीपस्थ ग्राम बालसी के ग्राम पंचायत भवन में आयोजित शिविर में भी सी ई ओ स्निग्धा तिवारी स्वयं उपस्थित होकर दूर दूर से आये पेंशनधारियों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुई व अधीनस्थ अधिकारीयो को निर्देश दिया।




अन्य सम्बंधित खबरें