news-details

जिला मुख्यालय में हुआ विकासखंड स्तरीय युवा खेल महोत्सव का आयोजन

खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का किया प्रदर्शन

महासमुन्द 14 नवम्बर 2019/विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन आज जिला मुख्यालय महासमुंद के शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट, गाईड के जिला अध्यक्ष श्री दाऊलाल चंद्राकर एवं खिलावन बघेल की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के शुभांरभ अवसर पर स्काउट, गाईड के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार ............. के मनमोहक गीत गाकर किया।

युवा महोत्सव में निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई इसके अलावा कबड्डी, खो खो के विकासखंड स्तरीय खिलाड़ियों ने भी बढ़चढ़कार हिस्सा लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में 16 टीम ने भाग लिया। इनमें बिरकोनी, झलप, खट्टी, बेमचा, लहंगर, भोरिंग, कौंदकेरा, सोरिद, नयापारा, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आई.टी.आई.), शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य पी.जी. कॉलेज, शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ड्रीम इंडिया, वेडनर मेमोरियल स्कूल सहित पुलिस की टीम ने भी कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसी प्रकार खो-खो टीम में शासकीय महाप्रभु पी.जी. कॉलेज, बिरकोनी, बेमचा, खट्टी, भोरिंग एवं शासकीय पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास के खिलाड़ियांं ने भी भाग लिया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के श्री मनोज कुमार घृतलहरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस.चन्द्रसेन, अविनाश वाणी, के.आर. सागर, वी.के.असगर, आदित्य ठाकुर, रामाकांत ध्रुव, सेवन दास मानिकपुरी, हिरेन्द्र देवांगन, भोजराज सिदार, अंजनी पटेल, संदीप साहू, इंद्राणी भास्कर सहित विकासखंड स्तर से आये खिलाड़ीगण, खेलप्रेमी एवं शिक्षकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें