news-details

शा.प्रा. शाला हरदी मे बालदिवस मनाया गया

पिथौरा  समीपस्थ ग्राम हरदी के शा.प्रा. शाला मे 14 नवंबर चाचा नेहरु की जयंती बाल दिवस मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । शिक्षक सेवकराम दीवान ने नेहरू जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला । प्रधान पाठक पालेश्वर सिह ठाकुर ने कहा कि नेहरू जी को बच्चों से बहुत लगाव था इसलिए उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप मे प्रतिवर्ष मनाया जाता है । इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने भी गीत,कविता व कहानी प्रस्तुत किया तथा चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया व प्रथम ,द्वितीय व तृतीय आये प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार भी वितरित किया गया ।इस अवसर पर शिक्षक नितेश कुमार साहू,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंशीर ध्रुव ,देवकुंवर ध्रुव,वेदबाई ध्रुव, अनुसुईया ध्रुव, उदल निषाद,योगेश निषाद,यशवंत निषाद ,किरण निषाद ,सोहन कुर्रे,नितेश ध्रुव ,भूमिका निषाद ,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे ।




अन्य सम्बंधित खबरें