news-details

धान का अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही, 344 क्विंटल धान जब्त हुआ

महासमुंद, 16 नवम्बर 2019। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में जिले में धान के अवैध परिवहन पर निगरानी रखने के लिए कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर राजस्व, खाद्य विभाग कृषि उपज मंडी के अधिकारियों की टीम गठित की गई है और उनके द्वारा जिले के बाहर से परिवहन करके लाए जाने वाले धान की सतत जाँच की जा रही है। इसी तारतम्य में आज जिले में धान के अवैध परिवहन से जुड़े सघन जाँच अभियान के दौरान कुल 10 प्रकरण पर कार्यवाही की गई। इसमें अवैध धान परिवहन एवं संग्रहण के प्रकरण तैयार किये गए जिसमें कुल 883 कट्टा अर्थात 344 क्विंटल धान जब्त किया गया।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की मंशा के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी और इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए जाँच दल का गठन किया है। यह जाँच दल निरन्तर धान के अवैध परिवहन की जाँच की कार्यवाही करता रहेगा। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि राज्य का सीमावर्ती जिला होने के कारण जिले में 17 जाँच चौकियों की स्थापना की गई है, इसके लिए तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इन जाँच चौकियों में मंडी, पंचायत, नगर सैनिकों एवं वन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो धान खरीदी की अवधि में लगातार धान के परिवहन की जाँच करेंगे। इसके अलावा प्रत्येक तहसील में उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है जिसमें राजस्व विभाग,खाद्य,मंडी एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी शामिल हैं। उड़नदस्ता दल को क्षेत्र में दिन रात भ्रमण कर धान के परिवहन की जाँच करने का निर्देश दिया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें