news-details

102 करोड़ की लागत से बनेगा लम्बर-बोड़ेसरा-बिरकोल-सिंघोडा मार्ग.

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज 19 नवम्बर को राजधानी रायपुर में 2 हजार 61 करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। लोक निर्माण विभाग द्वारा ए.डी.बी सहायता से विभिन्न जिलों में 14 सड़कों का उन्नयन एवं पुनर्निर्माण का कार्य किया जाएगा। इनकी कुल लंबाई 527.12 किलोमीटर है। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर सेजबहार में शाम 4 बजे शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू करेंगे।

मुख्यमंत्री जिन सड़क परियोजनाओं के उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे उनमें रायपुर एवं महासमुंद जिले के घोटिया-पलारी-वटगन-गिधपुरी-चिखली-समोदा-अछोला-तुमगांव मार्ग, 157.35 करोड़ रूपए की लागत से व 102.55 करोड़ रूपए की लागत से लम्बर-बोड़ेसरा-बिरकोल-सिंघोडा मार्ग शामिल हैं।





अन्य सम्बंधित खबरें