news-details

just999 के रायपुर स्थित कार्यालय से पुलिस ने जप्त किये महत्वपूर्ण दस्तावेज और कम्प्यूटर

तय समय पर वैध दस्तावेज पुलिस में प्रस्तुत ना कर पाने के कारण just999 के रायपुर स्थित कार्यालय में कल 18 नवंबर को सरायपाली थाना प्रभारी मल्लिका बैनर्जी द्वारा वहां पहुँचकर कम्पुटर व महत्वपूर्ण दस्तावेज को पुलिस ने जप्त कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि कंपनी के एम0डी0 रूपधर चौधरी को पकडकर इस संबंध में विस्तृत पूछताछ कि गई थी. जिसने पूछताछ मे अपनी कंपनी एवं उत्पादों को सही ठहराते हुए विधि अनुसार कार्य करना बताया था. लेकिन उसका कथन संतोषप्रद नही होने एव आधारहीन होने के कारण उसे नोटिस देकर कंपनी के वैध दस्तावेज, क्रियाकलापों एवं सदस्यों के बार म विस्तृत जानकारी चाही गई. परन्तु कंपनी के एमडी रूपधर चौधरी ने कभी भी पुलिस को कोई भी संतोषप्रद जवाब या जानकारी नहीं दिया तब दिनांक नवंबर  को रूपधर चौधरी के रायपुर स्थित में धमतरी रोड लालपुर के रियो काम्पलेक्स के तिसरा माजल में कमरा नंबर 08 – 09 में कंपनी में कार्यवाही करते हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज कम्प्यूटर,  सी०पी०यू०, बैंक खाता के बारे में जानकारी,  उत्पाद के बारे में जानकारी को जप्तकर इलेक्ट्रानिक सामानो का परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है.

पुलिस द्वारा अब तक विवेचना में मिली जानकारी के अनुसार कंपनी just 999 के एम0डी0 रूपधर चौधरी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आम लोगों को रकम दोगना करने 28, 000 रूपये में मोटर सायकल दिलाने एवं चेन (श्रृंखला) बनाकर लोगो को जोड़ने हेतु अवैध प्रलोभन देकर अब तक करीबन 23 हजार  999 लोगो को विभिन्न तरीके से सदस्य बनाकर करीबन 26 करोड 14 लाख 20 हजार तीन सौ अठारह रूपये की अनुमानित फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर उगाही किया गया है. और लाभांश के रूप में अपने कुछ विशेष साथियो को अवैध रूप से लाभ पहुचाया गया है.  

ज्ञात हो कि just 999 की संस्था जो लोगो से सराईपाली बसना एवं अन्य जिलो मे भी शासकीय एंव अर्द्धशासकीय कर्मचारियो से 999  रू से लेकर 1 लाख 25 हजार  रू तक प्रति व्यक्ति रकम लेकर उन्हें कुछ प्रोडेक्ट उत्पाद जिसमे मोबाईल, चिप रेडियेशन कीट, नारियल तेल, टी शट,  वाटर क्युरीफायर जार, जस्ट 999 का स्टीकर, स्नेटरी नेपकीन, नोनी सिरप,  हेल्थ टॉनिक देती है और अपने सदस्य बनाने के लिए प्रेरित करते है. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने  कंपनी 999 स्थानीय कार्यालय में छापा मारकर कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी टंकेश्वर पटेल एंव निमेश पटेल को पकडकर कंपनी के कार्य कलाप के बारे में पुछताछ किया गया था.

जिससे तत्कालिक रूप से सरायपाली स्थित जगन्नाथ विहार कालोनी के कार्यालय से टेबल,  कुर्सी, दस्तावेज, स्टीकर अन्य उत्पाद में  just 999 कंपनी का प्रचार पाम्पलेट जिसमें एमडी रूपधर चौधरी का फोटो लगी थी वह पुलिस को मिली थी.

कर्मचारी से पूछताछ में कंपनी के रायपुर स्थित मुख्य कार्यालय एंव कर्ताधर्ता रूपधर चौधरी के बारे मे जानाकारी मिली, जिस पर प्रथम दृष्टि में संदिग्ध लगने पर थाने में अपराध कमांक 340 / 19 धारा 420, 467 , 468 , 471 , 34 भादवि पंजीबद्ध कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल रिमांड लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें