news-details

स्टॉक से अधिक धान व चावल रखने वाले दुकानदारों पर हुई कार्यवाही, सात लोगों से 4 लाख का धान व चावल जब्त

सरायपाली. कृषि उपज मण्डी व उड़नदस्ता टीम के द्वारा आज सरायपाली के विभिन्न गांवों में दबिश देकर 7 लोगों के पास से मण्डी द्वारा निर्धारित स्टॉक से अधिक धान व चावल रखने पर उनके खिलाफ मण्डी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है. साथ ही उनसे अवैध रूप से रखे कुल 717 पैकेट धान व 75 बोरा चावल कीमत लगभग 4 लाख रूपये को जब्त किया गया है.

जानकारी अनुसार आज ग्राम केजुवाँ के अजय किराना स्टोर्स से 19 पैकेट धान व 15 पैकेट चावल, टिकेश्वर नायक किराना दुकान केजुवाँ से 30 पैकेट धान, तिलकराज पटेल केदुवाँ के दुकान से 90 पैकेट धान, जीवनलाल पटेल केदुवाँ के दुकान से 100 पैकेट धान, र्साइं कृपा ट्रेडर्स राजेश अग्रवाल बोंदा से 300 पैकेट धान व 60 पैकेट चावल, बंशीधर अग्रवाल केदुवाँ के दुकान से 72 पैकेट धान एवं 27 पैकेट महुआ, ओडिशा के सीमावर्ती गाँव सिरपुर के पटेल राईस मिल से 106 पैकेट धान जब्त किया गया है.

इसके पश्चात प्रकरण को अग्रिम कार्यवाही के लिए सक्षम न्यायालय में भेजा गया है. कलेक्टर द्वारा ओडिशा सीमावर्ती क्षेत्रों में जाँच चैकी बनाने एवं उड़नदस्ता की टीम गठित करने के बाद सरायपाली क्षेत्र में यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है. इस बार बिचैलियों एवं आवश्यकता से अधिक धान रखने वालों पर कार्यवाही हुई है.

प्रतिदिन सभी क्षेत्रों में उड़नदस्ता की टीम दस्तक दे रही है और अवैध रूप से ग्रामीण क्षेत्रों व किराना दुकानों में आवश्यकता से अधिक धान संग्रहित करने वालों पर नजर रखे हुए है. विगत वर्ष बड़े व्यापारियों पर ही अधिक धान रखने की कार्यवाही हुई थी, लेकिन इस वर्ष छोटे व्यापारियों पर भी धान खरीदी के पूर्व ही इस तरह अधिक धान रखने पर कार्यवाही की जा रही है.




अन्य सम्बंधित खबरें