news-details

22 नवम्बर 2019 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

महासमुंद 20 नवम्बर 2019/छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत नगर पालिका परिषद महासमुन्द सीमा क्षेत्र के भीतर वार्ड में स्थित झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में स्थित कच्चे पक्के भवानो का सर्वे पट्टे जारी करने के लिए किया गया है। जिसके तहत महासमुन्द शहर के 515 लोगों का प्रारंभिक तौर पर सूची तैयार कर दावा आपत्ति के लिए ईश्तहार का प्रकाशन किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि शीघ्र ही सर्वे में 515 लोगों को पट्टा प्रदान करने की कार्यवाही की जायेगी। किसी भी नागरिक को इस संबंध में दावा-आपत्ति करना है तो वे आवश्यक दस्तावेज एवं साक्ष्य सहित 22 नवम्बर 2019 तक मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय, अनुविभागीय कार्यालय मे कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात दावा-आपत्ति पर किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की जायेगी। दावा-आपत्ति का प्रकाशन मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय, अनुविभागीय कार्यालय एवं वार्ड के सहगोचर स्थानों पर भी की गई है इस संबंध में सूची का अवलोकन किया जा सकता है। इसी प्रकार जिले के अन्य तहसीलो में भी कार्यवाही की जा रही है।




अन्य सम्बंधित खबरें