news-details

रसायन परिशद में हुये विविध कार्यक्रम

महासमुंद 20 नवम्बर 2019/शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुन्द में रसायन परिषद के उदघाटन कार्यक्रम में पुष्प सज्जा एवं सलाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य डॉ. ए. करीम थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉं सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में रसायन परिषद के मनोनीत पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देते हुये कहा कि विज्ञान के विद्यार्थी प्रतिभावान होते है, वे ऐसे कार्य करें जिससे विभाग एवं महाविद्यालय गौरवान्वित हो।

इस अवसर पर रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.करूणा दुबे ने बताया रसायन परिशद के गठन का मुख्य उद्देष्य विभिन्न सृजनात्मक गतिविधियों द्वारा विद्यार्थियों में रोजगार परक कौशल विकसित करने के साथ-साथ अनुशासन आपसी सामंजस्य, सामूहिक कार्य करने की प्रवृति, कलात्मक अभिरूचि, प्रकृति से लगाव, मानवीय मूल्यों को भी विकसित करना है। उन्होंने रसायन परिषद के मनोनीत पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की। रसायन परिषद में अध्यक्ष यशा चिमनानी एम.एस-सी. तृतीय सेमेस्टर उपाध्यक्ष श्याम कुमार साहू एम.एस-सी प्रथम सेमेस्टर सचिव महिमा चन्द्राकर एम.एस-सी तृतीय सेमेस्टर सह-सचिव लिलेश कुमार एम.एस-सी प्रथम सेमेस्टर सर्वसम्मति से मनोनीत हुये। कार्यकारिणी सदस्य विनय कुमार पण्डा, मोहेन्द्र कुमार, पूजा साहू, पूनम साहू, विनम्रता, पूनम शर्मा, केन्द्र कुमार सभी एम.एस-सी तृतीय सेमेस्टर तथा निशि, सोमदेव भोई, जगदीश मांझी, नरेश बॅजारा, मुस्कान गोस्वामी, छाया साहू, खोजराम चक्रधारी सभी एम.एस-सी प्रथम सेमेस्टर से मनोनीत किये गये।

पुष्प सज्जा प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. ई. पी. चेलक एवं प्रो. नीतू साहू तथा सलाद प्रतियोगिता में प्रो. मनीराम धीवर एवं प्रो. मंजू कुमारी पटेल ने सहयोग एवं समय प्रदान किया। पुष्पसज्जा में प्रथम स्थान गीता धृतलहरे एम.एस-सी तृतीय सेमेस्टर तथा द्वितीय स्थान रचना दीवान एम.एस-सी तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। सलाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यशा चिमनानी एम.एस-सी तृतीय सेमेस्टर तथा द्वितीय स्थान रेणुका ठाकुर एम.एस-सी प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में उपस्थित डॉ. ई.पी.चेलक ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुये कहा कि परिषद सक्रियता से कार्य करते हुये आस-पास की गतिविधियों के प्रति जागरूक रहें। प्रो. मनीराम धीवर ने भी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. प्रदीप कन्हेर सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र विभाग द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन प्रो. सरस्वती सेठ सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र विभाग ने किया। कार्यक्रम मे श्री रमेश बंजारे, कु. दीप्ति पटेल, श्री सुराज मानकर, श्री रोहित कन्नौजे भी उपस्थित थे।  





अन्य सम्बंधित खबरें