news-details

दावा आपत्ति 26 नवम्बर 2019 तक आमंत्रित

महासमुन्द 21 नवम्बर 2019/कार्यालय आयुक्त भू-अभिलेख छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा महासमुन्द जिले के 20 रिक्त पटवारी पदों की पूर्ति के लिए व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा आयोजित पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा वर्ष 2019 के परीक्षा परिणाम की प्रवर्गवार प्राप्त मेरिट सूची के आधार पर कुल 66 अभ्यर्थियों के समस्त शैक्षिणक प्रमाण पत्रों का सत्यापन 7 अगस्त एवं 8 अगस्त 2019 को किया गया था। जिसमें उपस्थित कुल 60 अभ्यर्थियों के द्वारा प्रस्तुत समस्त शैक्षिणक प्रमाण पत्रों के परीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र की सूची जारी की गई है।

भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार इस सूची में की अभ्यर्थी को किसी प्रकार की दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वे 26 नवम्बर 2019 को दोपहर 1:30 बजे तक संपूर्ण दस्तावेजों सहित कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा महासमुन्द के कक्ष क्रमांक 08 में स्वयं उपस्थित कर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें