news-details

सरायपाली सहित 8 IAS अधिकारियों का किया तबादला, देखिये सूची

आचार संहिता लगने के पहले राज्य सरकार ने बड़ी प्रशासनिक फेरबदल की है. सरकार ने 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. उप सचिव नम्रता गांधी कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, धमतरी के पद पर पदस्थ किया गया है. बस्तर में पदस्थ अपर कलेक्टर जगदीश सोनकर को महासमुंद, कबीरधाम के जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार दुर्ग जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है.

कोण्डागांव जिला पंचायत सीईओ नुपूर राशि पन्ना मुंगेली जिला पंचायत सीईओ, धमतरी जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के. को कबीरधाम जिला पंचायत सीईओ के साथ ही उन्हें प्रबंध संचालक, सहकारी शक्कर कारखाना, कबीरधाम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. एसडीएम सरायपाली विनय कुमार लंगेह को गरियाबंद जिला पंचायत सीईओ के पद पर पदस्थ किया गया है.

गरियाबंद में जिला पंचायत सीईओ के पद पर पदस्थ रहे आर.के. खुटे वापस पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जाएंगे. सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत को एसडीएम सरायपाली, जिला महासमुन्द के पद पर पदस्थ किया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें