news

अघरिया समाज के चुनाव की तैयारी बसना क्षेत्र का पूर्ण

1 दिसम्बर को होने वाली अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष ,एंव वरिष्ठ उपाध्यक्ष का चुनाव होना है जिसके लिए पूरे बसना क्षेत्र में 3 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

मतदान केंद्र क्रमांक 21 बसना श्री कृष्ण विदुर भवन में कुल मतदाता 300 जो की ग्राम बसना, खटखटी, भठोरी,  छाँदंनपुर, जमडी़,  कुड़ेकेल,  गीधापाली, सिंघनपुर, बोहारपार,  जगत, सँकरी, गौरटेक, बानिपाली, भदरपाली, बरपेलाडीह, पीपर खूँटा, पितईपाली, भुलका, धानापाली, कोदोपाली, एंव नरसिंगनाथ के 24 मतदाता सम्मिलित होकर मतदान करेंगे.

मतदान केंद्र क्रमांक 22 भंवरपुर में कुल 438 मतदाता जो बिजराभांठा, भंवरपुर, झारबन्द, बरतियाभांठा, कर्राभौना, कोयलारिडीह, कुम्हारी,  हरिलछापर, पलसापाली, उमरिया, बंसुलीडीह, बुधुड़ोंगर, बेंदारी, बिरसिंगपाली, बिछिया, कापूडीह, माधोपाली, भौरादादर, पलसाभाड़ी, टीपा, लोहरीनडीपा, सागरपाली, के मतदाता मतदान करेंगे.

इसी तरह मतदान केंद्र 23 पैता में कुल मतदाता 392 जो की बेलटिकरी, करनापाली, चिपरीकोना, भंवरचुंवा, भुथाबाहरा ,उड़ेला, लोहड़ीपुर, जमनिडीह, धामनघुट कुरी, चंदखुरी, भैंसाखुरी, रुपापाली, कांदाडोंगर, पड़कीपाली, चपिया,  रंगमटिया, बिरेनडबरी, स्वरुपपुर, तिलईदादर, दलदली,  गढ़गांव, चनाट,  ढालम, ड़ोंगरीपाली, टांगापासा, केलवार डबरी, पसेरलेवा, झारउड़ेला, अजगरखार, सरकंडा, पैता, बिजरा भांठा, के मतदाता सम्मिलित होंगे.

सभी मतदाता आधार कार्ड ,परिचय पत्र लेकर अपना मतदान कर सकते हैं । क्षेत्र बसना के अध्यक्ष गोपाल नायक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डंकाधर चौधरी, रामनाथ पटेल ,कोषाध्यक्ष, शिव पटेल, सचिव हरप्रसाद चौधरी, संगठन सचिव धनुर्जय कश्यप, युवा संयोजक कमल पटेल, युधिष्ठिर चौधरी, रविलाल पटेल, मधुसुदन पटेल, ओमप्रकाश पटेल, वीरेंद्र नर्मदा, चुम्मन पटेल, उमाशंकर पटेल, विश्राम पटेल, पद्मलोचन पटेल एवं बसना के अन्य पदाधिकारियो की उपस्थिति में तैयारी पूर्ण की गई है. यह प्रयास किया गया कि सभी संरक्षक सदस्य अपना मतदान कर सकेंगे.




अन्य सम्बंधित खबरें