news-details

रासेयो इकाई भूकेल में संविधान स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बशासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भूकेल में आज श्री रियाज़ मोहम्मद अध्यक्ष शाला विकास प्रबंधन समिति शा उ मा वि भूकेल के मुख्य आतिथ्य व प्रभारी प्राचार्य श्री एन पी नायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती व बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।सबसे पहले रासेयो के स्वयंसेवकों के द्वारा सामूहिक राज्यगीत गान ''अरपा पैरी के धार " के साथ कि गई !प्राचार्य श्री नायक ने उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं ,शिक्षक,व अतिथियों को संविधान के उद्देशिका का वाचन कराया गया।संविधान की उद्देशिका के सार को बताते हुए कहा कि संविधान की आत्मा "हम लोग " है इसीलिए इसकी शुरुआत हम भारत के लोग से शुरू होती है।संविधान का सम्पूर्ण उद्देश्य ही है हमारे लिए हमारे द्वारा हमारे लोगों को चुनना ।मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रधानपाठक श्री नेहरू पटेल अपने वक्तब्य में कहा कि संविधान की स्थापना में तत्कालीन परिस्थितियों ने मुख्य भूमिका निभाई।उस समय की सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिये संविधान का निर्माण करना अति महत्त्वपूर्ण और आवश्यक था।विजयशंकर विशाल ने राष्ट्र की तरक्की ,राष्ट्रप्रेम व एकीकरण की भावना का मूल आधार का संविधान को आधारस्तम्भ बताया।

व्याख्याता श्री सी एस पटेल ने संविधान की प्रस्तावना और उद्देश्यों को विस्तार से बताया। संविधान निर्माण में डॉ भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब के योगदान को स्मरण करते हुए उनकी दूरदर्शिता व बनाये गए विशेष अनुच्छेदों के बारे में श्रीमती चातुरी नंद ने जानकारी दी।कार्यक्रम के मुख्य आसंदी से श्री रियाज मोहम्मद ने बाबा साहेब की जीवनी व संघर्ष को याद किया।अंत मे प्रभारी प्राचार्य श्री नायक के द्वारा समस्त छात्र छात्राओं व स्टाफ को संविधान के प्रस्तावना का वाचन कराकर शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री बैकुण्ठ दास ने किया ।कार्यक्रम में रासेयो के समस्त स्वयंसेवकों के अलावा समस्त शिक्षा शिक्षिकाएं उपस्थित थे।





अन्य सम्बंधित खबरें