news-details

2500 रुपये में धान खरीदने हेतु सांसद निवास का किया गया घेराव.

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद अध्यक्ष आलोक चंद्राकर के निर्देश पर केन्द्र सरकार से सेन्ट्रल पुल से 32 लाख मेट्रिक टन चांवल खरीदने व 2500 सौ मूल्य मे धान खरीदने की अनुमति देने की मांग को लेकर आज महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहु के निवास मोंगरापाली का घेराव कर सांसद एवं मोदी सरकार के खिलाफ बसना विधानसभा के तीनों ब्लाकों द्वारा शांति रूप से प्रदर्शन किया गया एवं माननीय सांसद जी की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

धरना प्रदर्शन की अगुवाई बसना विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लॉक अध्यक्ष क्रमशः इस्तियाक खैरानी (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बसना) श्री ठाकुर अनंत सिंह वर्मा (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिथौरा) आलोक कानुनगो (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांकरा) श्रीमती उषा पटेल (प्रदेश सचिव) मंजीत सिंह सलूजा (वरिष्ठ कांग्रेसी) देवेश निषाद (नगर पंचायत अध्यक्ष पिथोरा) अरविंदर सिंह छाबड़ा (जिला महामंत्री) अजय नंद , तौकीर दानी, तनवीर सईद तननी , मोहतसिफदानी (जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) श्रीमती मंदाकिनी साहु , श्रीमती दुगली बाई टांडी , नरेंद्र साव , गौतम बंजारा (महामंत्री ब्लॉक कांग्रेश) अशफाक खैरानी , राजा बग्गा , संजय सिन्हा (प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस) राजू सिन्हा (पार्षद) विकास शर्मा (जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस) जितेंद्र सिन्हा (प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस) ओम सिन्हा (जिला महासचिव युवा कांग्रेस) दीपक सिन्हा , महेंद्र साव , खालीद दानी , देवेंद्र चक्रधारी , कमलेश बारीक , भोल सिंह सिदार , रमेश सूर्या गौतम , निर्मल दास , श्रीमती यासमीन बेगम (हल्ला बोल के जिला अध्यक्ष)   परदेसी यादव , इसहाक नन्हे भाई, महेंद्र नायक, सतीश भोई ,रमेश दास एवं बसना विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण, वरिष्ठ नेता गण, किसान भाई एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें