news

14वें वित्त में अनियमितता, जाँच की मांग

ग्राम पंचायत सागरपाली में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगे जाने पर आवेदकों को जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए सागरपाली के चन्द्रकु मार राणा ने बताया कि उनके द्वारा जन सूचना अधिकारी सचिव ग्राम पंचायत सागरपाली को 14वें वित्त की राशि के संबंध में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी हेतु रजिस्टर्ड पत्र भेजा गया था. निर्धारित समयावधि में जानकारी न मिलने पर उन्होंने जनपद कार्यालय बसना में प्रथम अपील प्रस्तुत किया.

उक्त अपील पर कार्यवाही करते हुए 21 जून 2019 को जनपद सीईओ बसना के द्वारा सचिव को एक सप्ताह के भीतर सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई समस्त जानकारी प्रदाय कराने के लिए निर्देशित किया गया. लेकिन पंचायत सचिव के द्वारा उक्त आदेश का भी उल्लंघन करते हुए आवेदक को जानकारी नहीं दी गई.

इसके पश्चात आवेदक श्री राणा के द्वारा पंचायत में14 वें वित्त के कार्यों में अनियमितता करने एवं फर्जी रूप से राशि का आहरण करने की शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बसना से करते हुए जाँच कार्यवाही की मांग की गई है.




अन्य सम्बंधित खबरें