news-details

NGO हो तो ऐसा,शान्ती से सेवा कार्य कर रहे ,हाईलाइट होना नही चाहते

30नवम्बर,जगदीशपुर (बसना) बसना से 10 किलोमीटर मे जगदीशपुर नाम का यह गांव है है पर सरकारी काम काज पिथौरा विखं से संचालित होता है,यहां कुछ नवयुवक समाज सेवी संस्था बनाकर कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में संलिप्त रहते है लेकिन आज पर्यंत फेसबूक इंटरनेट की दुनिया सोशल मिडिया में अपने आप को हाईलाइट नही किया

और आगे कभी नही करना चाहते हैं संस्था प्रभारी को सामान्य वार्तालाप में पूछने पर कहा कि हम काम करना चाहते है अपना आजीविका के साथ कुछ पल निकालकर समाजसेवी कार्य गली सफाई,नाली सफाई,जागरूकता आदि कई प्रकार के जनहित की कार्य चुपचाप यथा शक्ति करते रहते हैं और इस सब कार्य के लिए हम हाईलाइट होना नही चाहते । जिस प्रकार सुंगंधित फूलों की महक वातावरण को सुगन्ध से सुशोभित कर आम जनों का ध्यान आकृष्ट करता है ठीक उसी प्रकार जनहित में अच्छा कार्य पर धीरे धीरे आम जन तक पहुच ही जाता है।




अन्य सम्बंधित खबरें