news-details

जिले के नगरीय निकायों के लिए व्यय संपरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई

महासमुंद, 02 दिसम्बर 2019/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने नगरपालिका आम निर्वाचन 2019 हेतु निर्वाचन व्यय संपरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है।

नगरपालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति में श्री आलोक पाण्डेय अपर कलेक्टर महासमुन्द, श्री डीपी वर्मा जिला कोषालय अधिकारी महासमुन्द, श्री बाबूलाल कंवर सहायक कोषालय अधिकारी महासमुन्द, श्री चद्रभूषण सिंह ठाकुर, सहायक जिला कोषालय अधिकारी महासमन्द, श्री केशराम सिन्हा सहायक वर्ग-02 जिला कोषालय महासमुन्द, श्री देवेन्द्र कुमार ध्रुव सहायक वर्ग-03 जिला कोषालय, की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी तरह जिले के नगरपालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। इस के तहत नगरपलिका महासमुन्द श्री सालिक राम बेलदार लेखाधिकारी महासमुन्द, नगर पंचायत तुमगांव के लिए श्रीमती कविता पटवर्धन लेखाधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नगर पंचायत बागबाहरा के लिए श्री एसव्हीए राजाबाबू, संभागीय लेखाधिकारी लोक निर्माण विभाग, नगर पंचायत पिथौरा के लिए श्री फणीभूषण कुर्रे उप अंकेक्षक प्रभारी जिला, नगर पंचायत बसना के लिए श्री मुकुल कुमार, संभागीय लेखाधिकारी जल संसाधन विभाग एवं नगर पंचायत सरायपाली के लिए श्री श्रवण कुमार वर्णमाल संभागीय लेखाधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी महासमुन्द की ड्यूटी लगाई है।

इसी तरह नगरपालिका एवं नगर पंचायत निर्वाचन में निर्वाचन व्यय लेखा प्राप्त करने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके तहत नगरपालिका महासमुन्द वार्ड नंबर 01 से 05 तक श्रीमती मधुरिमा बंजारे लेखाधिकारी मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना महासमुन्द, श्री जीपी चंद्राकर सहायक वर्ग-2 मु.चि.एवं स्वा.अधिकारी महासमुन्द, श्री ओम प्रकाश चौधरी डाटा एंट्री आपरेटर जिला रोजगार कार्यालय महासमुन्द की ड्यूटी लगाई गई है। नगरपालिका महासमुन्द वार्ड नंबर 06 से 10 तक श्री सुरेश मिश्रा सहायक आंतरिक (करारोपण) लेखा परीक्षण अधिकारी ज.पं. महासमुन्द, श्री संतराम तारक सहायक वर्ग-02 उप संचालक कृषि महासमुन्द, श्री नमीत कुमार साहू, सहायक वर्ग-03 आदिवासी विकास महासमुन्द एवं नगरपालिका महासमुन्द वार्ड नंबर 11 से 15 तक श्री सरजू प्रसाद दीवान सहायक आंतरिक (करारोपण) लेखा परीक्षण अधिकारी ज.पं. महासमुन्द, श्री सुनील कुमार मरकाम सहायक वर्ग-02 कार्यालय जिला पंचायत महासमुन्द, श्री लेखराम साहू सहायक वर्ग-03 आदिवासी विकास कार्यालय महासमुन्द की ड्यूटी लगाई गई है। नगरपालिका महासमुन्द वार्ड नंबर 16 से 20 तक श्री राजेश्वर टाण्डेय सहायक सांख्यिकी अधिकारी महासमुन्द जिला योजना एवं सा.कार्या. महासमुन्द, श्री भेख लाल चंद्राकर सहायक वर्ग-02 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द, श्री मोहनीश धुरिया, सहायक वर्ग-03 विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्या. महासमुन्द एवं नगरपालिका महासमुन्द वार्ड नंबर 21 से 25 तक श्री आशोक चंद्राकर, सहायक आंतरिक (करारोपण) लेखा परीक्षण अधिकारी ज.पं. महासमुन्द, श्री राम कुमार साहू लेखापाल कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द, श्री केशव कन्नौजे सहायक वर्ग-03 शा.उ.मा.विद्यालय बिरकोनी की ड्यूटी लगाई गई है। नगरपालिका महासमुन्द वार्ड नंबर 26 से 30 तक श्री घनश्याम चंद्राकर सहायक आंतरिक (करारोपण) लेखा परीक्षण अधिकारी ज.पं. महासमुन्द, श्री नरेन्द्र डडसेना सहायक वर्ग-02 शा.उ.मा.विद्यालय झलप, श्री नागेश्वर विश्वकर्मा सहायक वर्ग-03 डाईट महासमुन्द के लिए संपरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी तरह नगर पंचायत तुमगांव वार्ड नंबर 01 से 05 तक श्री सुरेश निर्मलकर सहायक आंतरिक (करारोपण) लेखा परीक्षण अधिकारी ज.पं. महासमुन्द श्री रणविर सिंह बघेल सहायक वर्ग-02 जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय महासमुन्द श्री किशोर चौहान सहायक वर्ग-03 उप स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव एवं नगर पंचायत तुमगांव वार्ड नंबर 06 से 10 तक श्री चन्द्रजीत चंदेल सहायक आंतरिक (करारोपण) लेखा परीक्षण अधिकारी ज.पं. महासमुन्द श्री एमएल डफले सहायक वर्ग-02 स्वास्थ्य विभाग तुमगांव श्री चैतन्यमणी सहायक वर्ग-03 शा.उ.मा.विद्यालय बिरकोनी की ड्यूटी लगाई गई है। नगर पंचायत तुमगांव वार्ड नंबर 11 से 15 तक श्री दिलीप मनहरे सहायक आंतरिक (करारोपण) लेखा परीक्षण अधिकारी ज.पं. महासमुन्द श्री रवि ठाकुरे सहायक वर्ग-02 शा.उ.मा.विद्यालय बेमचा श्री प्रफुल प्रधान सहायक वर्ग-03 स्वास्थ्य विभाग तुमगांव की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी तरह नगरपालिका बागबाहरा वार्ड नंबर 01 से 05 तक श्री सिद्धार्थ वर्मा उप कोषालय अधिकारी बागबाहरा श्री शरद कुमार हंस लेखापाल विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बागबाहरा श्री मिलिंद यादव सहायक वर्ग-03 शा.उ.मा.विद्यालय सुखरीडबरी बागबाहरा एवं नगरपालिका बागबाहरा वार्ड नंबर 06 से 10 तक श्री क्षीर सागर पटेल सहायक आंतरिक (करारोपण) लेखा परीक्षण अधिकारी ज.पं. बागबाहरा श्री द्वारिका ठाकुर लेखापाल कृषि उपज मण्डी समिति बागबाहरा श्री मोहनीश पटेल डाटा एंट्री आपरेटर कृषि उपज मण्डी समिति बागबाहरा की ड्यूटी लगाई गई है। नगरपालिका बागबाहरा वार्ड नंबर 11 से 15 तक श्री संजय शर्मा सहायक आंतरिक (करारोपण) लेखा परीक्षण अधिकारी ज.पं. बागबाहरा श्री आरके बुनकर लेखापाल शा.उ.मा विद्यालय परसुली बागबाहरा श्री अखिलेश दीवान सहायक वर्ग-03 शा.उ.मा विद्यालय तेन्दुकोना बागबाहरा की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी तरह नगर पंचायत पिथौरा वार्ड नंबर 01 से 05 तक श्री मनोज कुमार नारंग उप कोषालय अधिकारी पिथौरा श्री ओम प्रकाश मिश्रा लेखापाल शा.उ.मा विद्यालय गढ़बेड़ा पिथौरा श्री अजय ताण्डी सहायक वर्ग-03 विकासखंड शिक्षा अधिकारी पिथौरा एवं नगर पंचायत पिथौरा वार्ड नंबर 06 से 10 तक श्री रेशम लाल भारती सहायक आंतरिक (करारोपण) लेखा परीक्षण अधिकारी ज.पं. पिथौरा श्री मोहन लाल गजेन्द्र सहायक वर्ग-02 जनपद पंचायत पिथौरा श्री कृष्ण कुमार साहू डाटा एंट्री आपरेटर संविदा मनरेगा जनपद पंचायत पिथौरा की ड्यूटी लगाई गई है। नगर पंचायत पिथौरा वार्ड नंबर 11 से 15 तक श्री दिनेश दीक्षित सहायक आंतरिक (करारोपण) लेखा परीक्षण अधिकारी ज.पं. पिथौरा श्री ओम नारायण डडसेना लेखापाल विकासखंड शिक्षा अधिकारी पिथौरा श्री डीगेश्वर दीवान सहायक वर्ग-03 विकासखंड चिकित्सा अधिकारी पिथौरा की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी तरह नगर पंचायत बसना वार्ड नंबर 01 से 05 तक श्री पुरूषोत्तम दीवान सहायक आंतरिक (करारोपण) लेखा परीक्षण अधिकारी ज.पं. बसना श्री सत्यनारायण शर्मा लेखापाल विकासखंड शिक्षा कार्यालय बसना श्री देवेन्द्र साव सहायक वर्ग-03 विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बसना एवं नगर पंचायत बसना वार्ड नंबर 06 से 10 तक श्री संपत दीवान सहायक आंतरिक (करारोपण) लेखा परीक्षण अधिकारी ज.पं. बसना श्री दिलीप दास सहायक वर्ग-02 प्राचार्य शा.उ.मा.विद्यालय बसना श्री विपुल सोनी कम्प्यूटर आपरेटर विकासखंड शिक्षा कार्यालय बसना संविदा की ड्यूटी लगाई गई है। नगर पंचायत बसना वार्ड नंबर 11 से 15 तक श्री संत लाल साहू सहायक आंतरिक (करारोपण) लेखा परीक्षण अधिकारी ज.पं. बसना श्री जागेश्वर बाघ सहायक वर्ग-02 प्राचार्य शा.उ.मा.विद्यालय बटोली श्री दीपक सोनी कम्प्यूटर आपरेटर विकासखंड शिक्षा कार्यालय बसना संविदा की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी तरह नगर पंचायत सरायपाली वार्ड नंबर 01 से 05 तक के लिए श्री संतोष नंद उप कोषालय अधिकारी सरायपाली श्री निरंजन कुमार कोसरिया सहायक वर्ग-02 विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सरायपाली श्री प्रकाश चौधरी कम्प्यूटर आपरेटर विकासखंड शिक्षा कार्यालय सरायपाली संविदा एवं नगर पंचायत सरायपाली वार्ड नंबर 06 से 10 तक श्री लक्ष्मी चरण पटेल सहायक आंतरिक (करारोपण) लेखा परीक्षण अधिकारी ज.पं. सरायपाली श्री नवीन कुमार साहू सहायक वर्ग-02 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली श्री अगस्ती साहू डाटा एंट्री आपरेटर संविदा मनरेगा जनपद पंचायत सरायपाली की ड्यूटी लगाई गई है। नगर पंचायत सरायपाली वार्ड नंबर 11 से 15 तक श्री राम लाल बाघ सहायक आंतरिक (करारोपण) लेखा परीक्षण अधिकारी ज.पं. सरायपाली श्री हेमन्त पटेल सहायक वर्ग-02 शा.उ.मा. विद्यालय पैकिन श्री वेणुधर टिकुलिया सहायक वर्ग-02 शा.उ.मा. विद्यालय मोहदा की ड्यूटी लगाई गई है।




अन्य सम्बंधित खबरें