news-details

श्रम मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने रसौटा में 1.80 करोड़ के विकास कार्याें का किया लोकार्पण और भूमि-पूजन

श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने रविवार एक दिसम्बर को बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत रसौटा में लगभग एक करोड़ 80 लाख रूपए के विकास कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें एक करोड़ 49 लाख 11 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित विकास कार्याें का लोकार्पण और 37 लाख 70 हजार रूपए के विकास कार्याें का भूमिपूजन शामिल है।

   जिन कार्याें का लोकार्पण हुआ उनमें यादव मोहल्ला में सामुदायिक भवन 5.60 लाख रूपए, साहू मोहल्ला में सामुदायिक भवन 9 लाख रूपए, मीडिल स्कूल में रंगमंच 5 लाख रूपए, मीडिल स्कूल में अतिरिक्त कक्ष 10 लाख रूपए, आर्हता निर्माण 11 लाख रूपए, सामुदायिक सह मंगल भवन 9.50 लाख रूपए, मुक्तिधाम में आहता निर्माण 19 लाख रूपए, इंदिरा नगर भाटा 3 लाख रूपए, मीडिल स्कूल में पानी टंकी निर्माण 51 लाख रूपए, मीडिल स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 2.31 लाख रूपए, मालती तालाब के पास आंगनबाड़ी भवन 6.45 लाख रूपए, आंगनबाड़ी भवन 4.50 लाख रूपए,  मातर चौक में सामुदायिक भवन 2.50 लाख रूपए, देवगुड़ी निर्माण 25 हजार रूपए, पंचायत के बंजर भूमि के संरक्षण हेतु आहता निर्माण 10 लाख रूपए शामिल है।

   इसी प्रकार जिन कार्याें का भूमि-पूजन हुआ उनमें मुक्तिधाम सह सेड निर्माण के लिए 9.50 लाख रूपए, राजेश गली कांक्रिटीकरण के लिए 1.10 लाख रूपए, यात्रिकी प्रतिक्षालय के लिए 6.10 लाख रूपए, तालाब पार से शमसान घाट तक सीसी रोड़ नाली निर्माण के लिए 10 लाख और मेन रोड़ से देवकरण के घर तक सीसी रोड़ सह नाली निर्माण के लिए 5 लाख रूपए शामिल है। इस मौके पर कसडोल की विधायक सुश्री शकुंतला साहू, श्री सुनील भटपहरी, श्री गणेश जायसवाल, सुश्री मनीषा डहरिया, ग्राम रसौटा के सरपंच श्री बारले जी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें