news

मृतक छात्रों के साथी और पिकनिक में गए शिक्षकों का बयान लेने के लिए महासमुंद पुलिस बुधवार को जाएगी रायपुर

सिरपुर के महानदी में हादसे के बाद महासमुंद पुलिस ने शिकायत ज्ञानेंद्र सिंह की सूचना पर प्रबंधन के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। शनिवार को पुलिस ने मामलें में मर्ग कायम किया था। रविवार को केस में जांच करते हुए 304 ए की धारा प्रबंधन के खिलाफ लगा दी। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद प्रथम दृष्टया पुलिस अधिकारियों ने मामले में प्रबंधन को दोषी माना है। मृतक छात्रों के साथी और पिकनिक में गए शिक्षकों का बयान लेने के लिए महासमुंद पुलिस बुधवार को रायपुर जाएगी

स्कूल प्रबंधन ने नहीं दिया जवाब

हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन को 10 बिंदुओं में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने नोटिस जारी करके 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा था। स्कूल में अवकाश होने की वजह से प्रबंधन ने मामलें में अपना पक्ष अभी तक नहीं दिया है। स्कूल खुलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रबंधन के जवाब का इंतजार करेंगे और उसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।

केस में जांच शुरू कर दी है। मृतको के साथ गए छात्रों और शिक्षकों का बयान लेने के लिए बुधवार को टीम रायपुर जाएगी।
-प्रदीप मिंज, निरीक्षक, तुमगांव




अन्य सम्बंधित खबरें