news-details

निगरानी दलां की कार्यवाही तेज, जिले में अबतक 34 हजार 118 बोरा धान जब्त, आज 13 प्रकरणों पर हुए कार्यवाही

महासमुन्द 03 दिसम्बर 2019/ जिले में धान के अवैध रूप से भण्डारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर निगरानी दलों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। निगरानी दलों की कार्यवाही में अब तक कोचिए एवं बिचौलिए के साथ धान के अवैध परिवहन और भण्डारण के 223 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिसके अंतर्गत 34 हजार 118 बोरे धान 13 हजार 651.60 क्विंटल धान जब्त किया गया है। इसके अलावा कुल 13 वाहन भी जब्त किए गए है।

कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण रोकने के लिए गठित संयुक्त टीमों को लगातार निगरानी एवं चौकसी बरतने के लिए कहा है, इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों के स्थापित चौकियां भी लगातार कार्य कर रही है और धान के अवैध परिवहन पर रोक लगाने की कार्यवाही की जा रही हैं।

जिला खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव ने बताया कि धान के अवैध परविहन एवं भण्डारण के लिए की गई कार्यवाही में आज 13 प्रकरण दर्ज किए गए वहीं 419 बोरे धान अर्थात 167.60 कि्ंवटल धान जब्त किए गए। धान के अवैध भण्डारण एवं परिवहन में लगे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई उनमें जीवन डडसेना, बिराजपाली विकासखंड पिथौरा से 200 कट्टा (80 क्विं.) धान, घनश्याम साहू, बुंदेली, विकासखंड पिथौरा से 35 कट्टा (14 क्विं) धान, जगदीश सोनी पिता शोभित सोनी, खरोरा विकासखण्ड बसना से 60 कट्टा (24 क्विं.) धान, जीवन लाल साहू, कुकराडीह विकासखण्ड महासमुन्द से 44 कट्टा (17.60 क्विं.) धान, कृपाराम, डुमरपाली विकासखण्ड महासमुन्द से 20 कट्टा (8 क्विं.) धान, ठगेन्द्र दीवान, पथर्री, विकासखण्ड महासमुन्द से 40 कट्टा (16 क्विं.) धान, लेखराम दीवान, सरायपाली, विकासखण्ड महासमुन्द से 20 कट्टा (8 क्विं.) धान जब्त किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें