news-details

नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 : नगरपालिका परिषद् महासमुन्द में गणना सहयोग हेतु रिटर्निंग आफिसर के टेबल पर टेबुलेशन हेतु कर्मचारियों-अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी

महासमुंद, 04 दिसम्बर 2019/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन ) श्री सुनील कुमार जैन ने नगरपालिका परिषद् महासमुन्द के गणना में रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के टेबल में टेबुलेशन कार्य हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गणना में रिटर्निंग ऑफिसर के टेबल में टेबुलेशन कार्य हेतु जिन अधिकारियों कएवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें श्री सिल्वेरियुस बरवा सहायक प्राध्यापक, श्री प्रदीप कन्हेर सहायक प्राध्यापक, श्री गोरेलाल चंद्राकर प्रयोगशाला तकनिशियन के नाम शामिल है। इसी प्रकार सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान के टेबल के लिए  श्री ईश्वर प्रसाद चेलक सहायक प्राध्यापक, श्री प्रभाकर बंसोड प्रयोगशाला तकनिशियन, श्री अजय कुमार राजा सहायक प्राध्यापक की ड्यूटी लगाई गई है। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय के टेबल पर टेबुलेशन कार्य के लिए श्री सूरज राम रात्रे ग्रंथपाल, श्री विष्णु प्रसाद चंद्राकर छात्रावास अधीक्षक, श्री राजेश शर्मा सहायक ग्रेड-01 के नाम शामिल है। इसके अलावा श्री भूषणलाल साहू प्रयोगशाला तकनिशियन, श्री संतराम मन्नाडे सहायक ग्रेड-03 महासमुन्द को रिजर्व गणना सहायक के रूप में रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि महासमुन्द नगरपालिका परिषद के मतगणना का कार्य कृषि उपज मण्डी पिटियाझर में आगामी 24 दिसम्बर 2019 को प्रातः 09:00 बजे से प्रारंभ होगा। गणना कार्य में टेबुलेशन में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों प्रथम प्रशिक्षण 17 दिसम्बर 2019 को दोपहर 01ः00 से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित होगा, वहीं इन सभी गणना अधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 20 दिसम्बर 2019 को शाम 04:00 बजे कृषि उपज मण्डी पिटियाझर में आयोजित किया जाएगा। इन दोनों चरणों के प्रशिक्षण में संबंधित सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।





अन्य सम्बंधित खबरें