news-details

विश्व दिब्यांगता दिवस के अवसर पर दिब्यांग बच्चों का साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

 महासमुंद, 04 दिसम्बर 2019/ जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन ने बताया कि विश्व दिब्यांगता दिवस 03 दिसम्बर 2019 के अवसर पर जिला स्तरीय 06 से 18 आयु वर्ग के दिब्यांग बच्चों का साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलसोंडा विकासखंड महासमुन्द के प्रांगण में आयोजित किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री बी. आर. बंजारे, सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री डी.एन.जांगड़े, बहुविकलांग संस्था महासमुन्द के अधीक्षक श्री संजय पाण्डे के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा स्वागत गीत का गायन किया गया।


उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले से 120 दिव्यांग बच्चें उनके पालक/अभिभावक, 4 बी.आर.सी. ब्ॅैछए 4 खेल शिक्षक और व्यवस्था हेतु 15 सहयोगीगण उपस्थित रहे। बच्चों के लिये 50 मीटर व 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, रंगोली, चित्रकला, तवा फेंक, गोला फेंक, एकल गान, समूह गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन् मुख्य अतिथि श्री बी.एल. कुर्रे जिला शिक्षा अधिकारी, अध्यक्षता धर्मेंन्द्र कुमार साहू उप संचालक समाज कल्याण, विशेष अतिथि श्री एम.जी. सतीष कुमार नायर जिला मिशन समन्वयक तथा अरूण पटेल पैनल अधिवक्ता जिला सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में किया गया।


प्रतिभागी बच्चां को सभी गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया तथा शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया है। समापन अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी सुश्री अंजली बरमाल, श्री पी.सी. पुरोहित (एपीसी), श्री कमल नारायण चंद्राकर(एपीसी), श्रीमती शोभा दिवान(एपीसी), श्रीमती विद्या साहू(एपीसी), श्री नंदकुमार सिन्हा (एम.आई.एस. प्रशासक), कपिल यादव , संजय आड़े, केशव साहू उपस्थित थें।

 




अन्य सम्बंधित खबरें