news

राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत परीक्षण एवं चिन्हांकन शिविरों का आयोजन, शिविरां में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय हेतु जरूरतमंदों का होगा परीक्षण

महासमुंद, 05 दिसम्बर 2019/ राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत परीक्षण एवं चिन्हांकन शिविरां का आयोजन कृत्रिम अंग निर्माण कार्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के 60 वर्ष, 60 वर्ष से अधिक के वृद्धजनों को कृत्रिम अंग जैसे दांत (बत्तीसी), नजर (पावर) के चश्में, ट्रायपाड (तीन पाया छड़ी), टेट्रापाड (चार पाया छड़ी), व्हील चेयर, वाकिंग स्टीक, श्रवण यंत्र, वाकर, एलबो स्टीक, बैसाखी आदि सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा। इसके लिए वयोश्री योजना अंतर्गत 09 दिसम्बर 2019, 10 दिसम्बर 2019 एवं 11 दिसम्बर 2019. को जिले के सभी विकासख्ण्डों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने इन शिविरों के लिए आवश्यक तैयारियां करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है।
इस संबंध में उपसंचालक समाज कल्याण श्री धर्मेन्द्र साहू ने बताया कि कैम्प के समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेज के अंतर्गत शासकीय चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदत्त दुर्बलता/पात्रता प्रमाण पत्र एवं चश्मा हेतु विजन प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड, पेंशन कार्ड (सामाजिक सुरक्षा पेंशन), आधार कार्ड, दो पासर्पोट साईज फोटो, आईडी प्रुफ हेतु राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र या जन्म तिथि दर्शित दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों के सहायक उपकरण हेतु पात्रता 60 वर्ष से अधिक आयु के महिला/पुरूष, बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे) वर्ग के व्यक्ति, उम्र दुर्बलता पात्रता प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत जिले में जहा शिविरों का आयोजन होगा उनमें प्राथमिक शाला परिसर पटेवा विकासखंड महासमुंद 09 दिसम्बर 2019 को प्रातः 10 से शाम 05 तक महासमुंद एवं बागबाहरा के हितग्राहियां के लिए आयोजित होगा, वहीं सरस्वती शिशु मंदिर बगल मैदान गढबेडा चौक गढबेडा पिथौरा 10 दिसम्बर 2019 को प्रातः 10 से शाम 05 तक पिथौरा, बागबाहरा, बसना के हितग्राहियां के लिए आयोजित होगा। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत के पास हाट बाजार परिसर मैदान केदूवां सरायपाली 11 दिसम्बर 2019 को प्रातः 10 से शाम 05 तक बसना एवं सरायपाली के हितग्राहियां के लिए शिविरों का आयोजित होगा।
इन शिविरों के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपे गए है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शिविर हेतु चिकित्सक दल की व्यवस्था करते हुए वरिष्ठ नागरिकों का परीक्षण किया जाएगा। शिविर में पूर्व वरिष्ठ नागरिकों के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जिला अस्पताल में शासकीय चिकित्सको से दुर्बलता पात्रता प्रमाण पत्र एवं विजन प्रमाण पत्र जारी करवाना, शिविर दिनांक में वरिष्ठ नागरिकों को दिए जाने वाले सहायक उपकरणों के पात्रता प्रमाण पत्र, विजन प्रमाण पत्र हेतु विशेषज्ञ चिकित्सक की ड्यूटी लगाना, 05 पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं 05 स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगाना शामिल है, वही मितानिनां द्वारा ग्राम पंचायतों में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों को शिविर स्थल पर उपस्थित कराने का दायित्व सौंपा गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली द्वारा शिविर पूर्व मुनादी कराना, प्रचार प्रसार, शिविर स्थल पर उप संचालक समाज कल्याण विभाग के समन्वय से भौतिक व्यवस्था जैसे टेन्ट, लाइट माइक, भोजन इत्यादि, तथा अन्य व्यवस्था का दायित्व संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी का होगा। चिकित्सक दल एवं एलिम्कों टीम को सहायता हेतु 05 स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी संबंधित सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी शिविर स्थल के प्रभारी होगे। ग्राम पंचायत सचिव अपने ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिकों को शिविर स्थल पर लाने-ले जाने की व्यवस्था करवाएगें एवं उनके सेवा सुविधा के फार्म भरेगे साथ ही शिविर पूर्व दुर्बलता, पात्रता प्रमाण पत्र, विजन प्रमाण पत्र बनवाने, मुनादी कर प्रचार प्रसार कराने, आर्थिक स्थिति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य भी संपादित करेगें।
महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी संबंधित क्षेत्रों के 15 आंगनबाडी कार्यकर्त्ताओं की ड्यटी लगाना। हितग्राहियों के एस्कार्ट के रूप में कार्य करेगे। समाज कल्याण विभाग उप संचालक समाज कल्याण समस्त विभाग से समन्वय कर शिविर सुचारू रूप से सम्पन्न कराना समाज शिक्षा संगठक समाज शिक्षा संगठक शिविर स्थल का नोडल अधिकारी होगे तथा शिविर समापन पश्चात् प्रतिवेदन देने का दायित्व होगा।




अन्य सम्बंधित खबरें