news

बागबाहरा, पिथौरा एवं बसना के विभिन्न धान उपार्जन केन्द्र के लिए दो-दो जनप्रतिनिधियों की समिति गठित

महासमुंद, 05 दिसम्बर 2019/ कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन नीति के तहत सहकारी समिति स्तर पर सही गुणवत्ता एवं पंजीकृत किसानों से धान की खरीदी एवं मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने तथा भारत सरकार द्वारा निर्धारित औसत अच्छी गुणवत्ता किस्म की धान पंजीकृत किसानों से क्रय किए जाने के लिए दो-दो जनप्रतिनिधियों को सदस्य के रुप में नियुक्त कर समिति गठित की गई है। 

जिला खाद्य अधिकारी श्री अजय कुमार यादव ने बताया कि बागबाहरा तहसील के धान उपार्जन केन्द्र सिर्रीपठारीमुड़ा के लिए श्री पुष्पेन्द्र चंद्राकर एवं गणेश शर्मा, सुखरीडबरी श्री गोकूल साहू एवं श्री सुनिल ब्यौहार, गबौद श्री विवेक चन्द्राकर एवं श्री हीरासिंग दीवान, चरोदा श्री यादराम ध्रुव एवं श्री शान्त साहू, मामाभाचां श्री चन्दूलाल साहू एवं श्री निलकंठ यादव, खोपली श्री निर्भय यादव एवं श्री अंगालाल साहू, तेंदूकोना श्री टेनूराम साहू एवं श्री तोरण दास बैरागी, खल्लारी श्री निजामसिंग दीवान एवं श्री मोहन राजपूत, कोमाखान श्री प्रदीप यादव एवं श्री वाजिद खान, बकमा श्री गैंदराम पटेल एवं श्री रोहित चन्द्राकर, नर्रा श्री उमेश जैन एवं श्री किशोर चतुर्वेदी, बाघामुडा श्री विजय ठाकुर एवं श्री गोविन्द चन्द्राकर, देवरी श्री प्रीतम साहू एवं श्री रामेश्वर चक्रधारी, कसेकेरा श्री गोविन्द ठाकुर एवं श्री लाभोराम ठाकुर, बंसुलाडबरी श्री नोहर निषाद एवं श्री मेघनाथ सोनवानी, मुनगासेर श्री राजू चन्द्राकर एवं श्री मोहन पटेल खेमडा श्री नोहर चक्रधारी एवं श्री जितेन्द्र क्षत्रिय, मोंगरापाली श्री हेमलाल दीवान एवं श्री राजकुमार दीवान, गांजर श्री अशोक चन्द्राकर एवं श्री चन्द्रहास साहू, झारा श्री कमल नारायण साहू एवं श्री ओमप्रकाश निषाद, सम्हर श्री पवन कुमार एवं श्री नंदकुमार साहू, पटपरपाली श्री मिनिश्वर साहू एवं श्री दयाराम तथा कछारडीह धान उपार्जन केन्द्र के लिए कांति तिवारी एवं श्री ओंकरा ठाकुर की नियुक्ति की गई है।

इसी प्रकार पिथौरा तहसील के धान उपार्जन केन्द्र पिथौरा के लिए श्री टीकाराम ठाकुर एवं सचिन धरडे, मुढीपार श्री अभय सोनवानी एवं गोवर्धन चन्द्राकर, कौहाकुडा श्री कांशी दीवान एवं श्री चमन पटेल, घोंच मनराखन ध्रुव एवं दुर्गा साहू, सोनासिल्ली श्री अमित दुबे एवं लछी खडिया, ठाकुरदिया खुर्द श्री मोती जांगडे एवं श्री दिलीप ठाकुर, टेका श्री नारद भोई एवं श्री गुलाब खान सरकड़ा श्री रामनरेश तिवारी एवं श्री गणेश राम देवदास, बढईपाली श्री कल्याण बरिहा एवं श्री कामता साहू, बुन्देली श्री दिलीप साहू एवं श्री विमल महंत, परसदा श्री मोहन ठाकुर एवं श्री मनोज अग्रवाल, भुरकोनी श्री कमल साहू एवं श्री देवेन्द्र चक्रधारी, सांकरा सतपत सिदार एवं दिलबाग सिंह छाबड़ा, सुखीपाली पीलुराम प्रधान एवं मनोज प्रधान, बल्दीडीह श्री बनबोध साहू एवं श्री भागीरथी यादव, सलडीह श्री गोपाल प्रधान एवं श्री लक्ष्मीनारायण सिदार, सागुनढाप श्री बिरेन्द्र प्रधान एवं श्री योगेन्द्र बरिहा, परसवानी श्री हीरा सिदार एवं श्री रोहित भोई, भगतदेवरी श्री हेमंत कौशिक एवं श्री चन्द्रमणी सिदार, पिरदा श्री हेतुराम गहीर एवं श्री राजेश सिदार, पथरला श्री अब्दुल हक कुरैशी एवं श्री डोलामणी भोई, भस्करापाली श्री उदल सिदार एवं श्री रामकुमार, जाडामुडा श्री पदमन ठाकुर एवं श्री अभिमन्य बरिहा, पेन्ड्रावन श्री कृष्णचन्द पाढ़ी एवं श्री जयचन्द पारेश्वर तथा जेराभरन धान उपार्जन केन्द्र के लिए श्री दुबराज बरिहा एवं दुरपत ब्यास की नियुक्ति की गई है।
इसके अलावा बसना तहसील के धान उपार्जन केन्द्र बसना के लिए श्री जगदीश दास एवं श्री ईशाख मोहम्मद (नन्हे), चनाट श्री धर्मेन्द्र नायक एवं श्री राधेकृष्ण पटेल, रसोडा श्री मनोज प्रधान एवं श्री प्रतोष भोई, धुमाभांठा श्री नुराधन प्रधान एवं श्री श्यामलाल सिदार, सिंघनपुर श्री विजय कुमार साहू एवं श्री पृथ्वी सिदार, बिछिया श्री दिव्यानंद भोई एवं श्री राधेश्याम नायक, भूकेल श्री केशव पटेल एवं श्री प्यारेलाल साहू, बडेढ़ाबा श्री मोहन लाल पोर्ते एवं श्री भगीरथी दास, खरोरा श्री सुशील दीवान एवं श्री खिरोद नाम, पौंसरा श्री रविशंकर कश्यप एवं श्री खेमराज पटेल, गढफुलझर श्री नरेन्द्र साव एवं श्री जगदीश पाडे, अंकोरी श्री बरतराम नागेश एवं श्री परदेश यादव, धामनघुटकुरी श्री उग्रसेन कश्यप एवं श्री मिलाप सिंह, बाराडोली श्री कन्हैया लाल एवं श्री मुनु सिंह जगत, गौरटेक श्री राधेश्याम नायक एवं श्री उदयराम चौहान तथा कुरचुंडी धान उपार्जन केन्द्र के लिए श्री ठाकुर देवेन्द्र एवं श्री सुन्दरमणी साव की नियुक्ति की गई है।




अन्य सम्बंधित खबरें