news-details

रासेयो भूकेल का बानीपाली में एकदिवसीय दिवा शिविर सम्पन्न

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भूकेल के संस्था प्राचार्य श्री डीके मरावी के आदेश अनुसार तथा श्री बी दास के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा आज ग्राम बानी पाली में एक दिवसीय दिवा शिविर का आयोजन किया गया जिसके तहत उन्होंने 118 घरों गलियों,व मोहल्लों का सर्वे कार्य पूर्ण किया ।

ज्ञात हो कि आगामी 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम बानीपाली में किया जाना प्रस्तावित है इस हेतु स्वयंसेवक पूर्व की तैयारी के अनुसार आज शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री रियाज मोहम्मद एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री सी एस पटेल के साथ स्वयंसेवकों ने ग्राम बानीपाली मैं घर घर जाकर सर्वे कार्य को अंजाम दिया इस दौरान गांव के प्रमुख लोगों जिनमें श्री लखन पटेल पूर्व जनपद सदस्य श्री भोगीलाल पटेल पूर्व शिक्षक, श्री लखन पटेल श्री सुशील पटेल श्री लखीराम पटेल श्री इंद्रजीत नायक श्री भविष्य निधि पटेल श्री भागीरथी पटेल श्री तपन भोई श्री दौलत सिदार श्री श्रद्धा लाल पटेल जी आदि की मौजूदगी में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी बैकुण्ठ दास ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमुख उद्देश्यों एवं सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजन के विषय में विस्तार से उपस्थित ग्रामीणों के सामने बताया एवं इस प्रकार के कार्यक्रमों से स्वयंसेवकों के जीवन में होने वाले परिवर्तन एवं व्यक्तित्व विकास के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी प्रबुद्ध ग्राम जनों ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान समस्त कार्यक्रमो में सहयोग ,व सहभागिता देने एवं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने में सहमति जताई ।


अध्यक्ष श्री रियाज मोहम्मद जी ने ग्रामीणों का आव्हान करते हुए कहा कि यदि ग्राम पंचायत में विकास की गंगा बहानी हो तो सभी गांव वालों को अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों का भी ज्ञान होना आवश्यक है इसके लिए यह जरूरी है कि हमारा प्रतिनिधित्व करने वाला विकासवादी सोच का हो हम बच्चों के माध्यम से इन्हीं बातों को लेकर ग्रामीणों के बीच जाना चाहते हैं एवं उन्हें शासन द्वारा घोषित बहुद्देशीय कार्यक्रम नरवा गरवा घुरवा बारी के तहत ग्राम पंचायतों में होने वाले परिवर्तनों के बारे में जानकारी वह जागरूकता फैलाकर गांव में एक अभियान के रूप में स्वच्छता जैसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देना चाहते हैं अतः गांव के सभी बच्चे ,युवा, बुजुर्ग महिलाएं बढ़-चढ़कर ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे ऐसी अपेक्षा हमारी आप सभी लोगों से है।स्वयंसेवकों के सात समूहों ने अपनी अपनी टीम के साथ घर घर जाकर उन्हें आगामी शिविर में सहभागिता का आमंत्रण भी दिया।गांव वाले बच्चों के इस कार्य से बहुत प्रभावित हुए।दलनायक खेमलाल,दलनायिका सुनीता चौहान,संजय दास,रश्मिता,भूपेंद्र,जयप्रकाश,भूमिलता नायक,झरना,रीना आदि ने दलों का नेतृत्व जिम्मेदारी के साथ किया।




अन्य सम्बंधित खबरें