news-details

शिशु संरक्षण माह एवं पल्स पोलियो अभियान 2020 टास्कफोर्स की बैठक संपन्न

महासमुन्द 10 दिसम्बर 2019/ अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शिशु संरक्षण माह एवं पल्स पोलियो अभियान 2020 टास्क फोर्स की बैठक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में समय सीमा की बैठक के उपरांत संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.पी. वारे ने बताया कि शिशु संरक्षण माह (दिसम्बर 19 -जनवरी 2020) के बीच आयोजित किया जाना है। इसके अंतर्गत सभी टीकाकरण केन्द्रों में मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रातः 9.00 बजें से 4.00 बजे तक सेवाएं प्रदान की जाएगी। साथ ही पल्स पोलियो अभियान 2020 केवल एक चरण में किया जाना है। जो दिनांक 19 जनवरी 2020 को बुथ में एवं 20, तथा 21 जनवरी 2020 को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चो को पोलियो की खुराक दी जावे ताकि कोई भी बच्चा दवा पिने से वंचित न रहे।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द गुप्ता ने बताया कि, शिशु संरक्षण माह में नौ माह से 5 वर्ष तक के सभी पात्र बच्चों को विटामिन ए की खुराक, 06 माह से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को आयरन फोलिक एसिड सिरफ दी जावेगी। जिसे सप्ताह में 02 बार पिलाया जाना है। पात्र बच्चों का टीकाकरण, सभी गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं को आयरन फालिक एसिड टेबलेट दिया जायेगा तथा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दी जाएगी। साथ ही बच्चों में कुपोषण की जांच की जाएगी और आवश्यकतानुसार उन्हे पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करते हुए सुपोषित किया जायेगा। शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में भी बताया गया।

जिला टीकाकरण अधिकारी नें पल्स पोलियो कार्यक्रम के पूर्व वर्षो की उपलब्धि की जानकारी दी एवं इस वर्ष हेतु तैयारी के संबंध में अवगत कराया। उन्होने बताया कि, हाई रिस्क एरिया, रेल्वे बस्ति, घुमन्तु परिवार, ईंट भट्ठा, अर्बन स्लम आदि, का चिन्हांकन एवं पल्स पोलियो के हितग्राही 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का चिन्हांकन किया जावेगा एवं सभी पोलियो बुथ पर पोलियों की दवा निर्धारित समय पर पिलायी जावेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग से अंतर विभागीय समन्वय करते हुए पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाये जाने एवं विद्युत विभाग के अधिकारी को पल्स पोलियो अभियान के दौरान कोल्ड चेन पाईन्ट पर सतत विद्युत आपूर्ति बनी रहें इस हेतु अनुरोध किया गया। उक्त बैठक में चल रहे मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 के संबंध में उपलब्धि के संबंध में चर्चा की गई। 269 सत्र लगने थे जिसमें 656 बच्चे एवं 334 गर्भवती महिला लक्षित थे। आज दिनांक तक 256 सत्र लगाये जा चुके है जिसमें 620 बच्चे एवं 309 गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किया जा चुका है।

उक्त कार्यक्रम के सफलता के लिए अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय द्वारा शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं अन्य सहयोगी विभाग से सहयोग हेतु अपील किया गया।

जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक में अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.पी. वारे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, डॉ. मुकुन्द राव घोड़ेसवार आर.एम.एन.सी.एच.ए. सलाहकार शिशु स्वास्थ्य जिला महासमुन्द, एवं अन्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें