news-details

कृषि पंप कनेक्शन में फर्जी बिलिंग एवं फर्जी विद्युत चोरी प्रकरण के खिलाफ 15 दिसंबर को किसान सम्मेलन आयोजित और बाईक रैली

किसान कोर कमेटी किसान मजदूर संघर्ष समिति चांदन बलौदाबाजार व जन जागरण संघ सिंघनपुर द्वारा घरेलू एवं कृषि पंप कनेक्शन में फर्जी औसत बिलिंग एवं फर्जी विद्युत चोरी प्रकरण के खिलाफ 15 दिसंबर को 10:00 बजे सिंघनपुर शबरी मंदिर परिसर में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया है.

ज्ञात हो कि पूर्व में मार्च 2014 में में बिजली बिल बगैर मीटर रीडिंग औसत बिलिंग किया जाता रहा है, जिसके विरुद्ध कई बार उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन चक्का जाम और अधिकारियों से मुलाकात कर लिखित सूचना दिया जा चुका है किंतु आज तक बिना कोई सुनवानी किए गए अभी भी समान बिलिंग करते रहे हैं जबकि आमरण अनशन समाप्त ही दिनांक 14 सितंबर 2017 को तत्कालीन मुख्य अभियंता श्री अवस्थी एवं बसना विधायक संसदीय सचिव श्री रूपकुमारी चौधरी के समक्ष किसान संगठन को आश्वसन दिया गया था कि समस्त बकाया बिल में त्रुटि सुधार किया जाएगा एवं समस्त विधुत चोरी प्रकरण वापस लिए जाएंगे जिसमे पुनर्निरीक्षण की जाएगी.

बताया गया की आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई हुई ना ही समान रूप से सुधार किया गया और ना ही संगठन को कोई सूचना दिया गया. इसलिए किसानो द्वारा 15 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से बाइक रैली निकालकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा.




अन्य सम्बंधित खबरें