news-details

बसना एवं सरायपाली के विभिन्न धान उपार्जन केन्द्रों के लिए दो-दो जनप्रतिनिधियों की समिति गठित.

महासमुंद, 11 दिसम्बर 2019/ जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन नीति के तहत सहकारी समिति स्तर पर सही गुणवत्ता एवं पंजीकृत किसानों से धान की खरीदी एवं मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने तथा भारत सरकार द्वारा निर्धारित औसत अच्छी गुणवत्ता किस्म की धान पंजीकृत किसानों से क्रय किए जाने के लिए दो-दो जनप्रतिनिधियों को सदस्य के रुप में नियुक्त कर समिति गठित की गई है।

जिला खाद्य अधिकारी श्री अजय कुमार यादव ने बताया कि बसना तहसील के धान उपार्जन केन्द्र भंवरपुर के लिए संतकुमार पटेल एवं तोष कुमार पटेल, उड़ेला के लिए दिक्षीत चंद्राकर एवं प्रीतम सिंह सिदार, बिछिया के लिए अमृत पटेल एवं रवि चौहान, लम्बर के लिए पुरूषोत्तम चौरसिया एवं पतिराम साहू, बड़ेसाजापाली के लिए रतन बंजारे एवं ईश्वर पटेल, ठुठापाली कि लिए सुन्दर दीवान एवं कैलाश प्रसाद पटेल की नियुक्ति की गई है।

इसी प्रकार सरायपाली तहसील के धान उपार्जन केन्द्र सरायपाली के लिए अमृत पटेल एवं लक्ष्मण प्रधान, जम्हारी के लिए केशव चौधरी एवं लक्ष्मण प्रधान, नवरंगपुर के लिए उत्तरा पटेल एवं लक्ष्मण पटेल, नवागढ़ के लिए गुलाब पटेल एवं टेकलाल पटेल, केंदुवा के लिए अमृत पटेल एवं जगबन्धु, भोथलडीह के लिए फकीर बढ़ाई एवं रामदयाल पटेल, चिवराकुटा के लिए प्रेमराज साहू एवं धनपति प्रधान, सागरपाली के लिए बिहारी पटेल एवं मोहित पटेल, तोरेसिंघा के लिए निर्मल प्रधान एवं गिरधारी साहू, केना के लिए धनपति पटेल एवं विभीषण भोई, बलौदा के लिए चितरंजन स्वांई एवं संखाली प्रधान, तोषगांव के लिए प्रवीण भोई एवं कुमुदिनी भोई, जोगनीपाली के लिए लक्ष्मण पटेल एवं रामप्रसाद चौहान, सेमलिया के लिए नरेन्द्र राणा एवं निलांचल भोई, बोदा के लिए सुशील पटेल एवं अलेख पटेल, कनकेवा के लिए हेतराम पटेल एवं नरेन्द्र साहू, पुटका के लिए हीरालाल साहू एवं बलराम भोई, मल्दामाल के लिए सम्पत साहू एवं मीरा जमीदार, बेलमुण्डी के लिए पदमाशंकर चौधरी एवं पुनीत चौधरी, केजुवां के लिए जयंत चौधरी एवं रोहित नायक, जंगलबेड़ा के लिए मधुवन भोई एवं चरण ताण्डी, सिरबोडा के लिए विमला नायक एवं रूपानंद नायक, अमरकोट के लिए पुष्पेन्द्र पटेल एवं हीरामणी दास तथा तिहारीपाली धान उपार्जन केन्द्र के लिए चित्रसेन नायक एवं भमर भोई की नियुक्ति की गई है।




अन्य सम्बंधित खबरें