news-details

‘‘राष्ट्रीय वयोश्री’’ योजना के तहत शिविर में 538 वरिष्ठ नागरिकों को उपकरण प्रदाय करने के लिए किया गया चिन्हांकन

महासमुन्द 12 दिसम्बर 2019/ “राष्ट्रीय वयोश्री” योजनांतर्गत वरिष्ठ नागरिकों 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों को आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण के लिए चिन्हांकन एवं परीक्षण शिविर जिले में  09, 10 एवं 11 दिसम्बर 2019 को किया गया था। समाज कल्याण के उपसंचालक श्री धर्मेन्द्र साहू ने बताया कि जिसमें महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पटेवा में 09 दिसम्बर 2019 को प्रातः 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक वरिष्ठजनों के लिए परीक्षण एवं चिन्हांकन शिविर में कुल 108 वरिष्ठजन पंजीकृत हुए, जिसमें 91 वरिष्ठजनों को विभिन्न उपकरण के लिए पात्र पाए गए। जिसमें वाकिंग स्टीक (छड़ी) 80, व्हील चेयर 14, श्रवण यंत्र 96, कृत्रिम दांत 20 नग, पावर चश्मा 63, बैसाखी 04 नग, वाकर 04 कुल 281 उपकरण प्रदाय किए जाएंगे।

10 दिसम्बर को पिथौरा के ग्राम पंचायत गडबेडा में 288 वरिष्ठजन पंजीकृत हुए, जिसमें 251 वरिष्ठजनों को विभिन्न उपकरण के लिए पात्र पाए गए। जिसमें वाकिंग स्टीक (छड़ी) 222, व्हील चेयर 32, श्रवण यंत्र 256, कृत्रिम दांत 34 नग, पावर चश्मा 181, बैसाखी 16 नग, वाकर 05 कुल 281 उपकरण प्रदाय किए जाएंगे तथा 11 दिसम्बर 2019 को सरायपाली विकासखंड के ग्राम पंचायत केंदुवा में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 219 वरिष्ठजन पंजीकृत हुए, जिसमें 196 हितग्राही पात्र पाए गए। इस प्रकार कुल 538 वरिष्ठ नागरिक चिन्हांकित किए गए।

शिविर सहायक उत्पादक केन्द्र भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिमको जबलपुर (म.प्र.) एवं समाज कल्याण विभाग महासमुन्द द्वारा आयोजित किया गया था। इस शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों तथा ग्राम पंचायत पटेवा, गडबेडा, केंदूवा के सरपंच, सचिव एवं ग्रामवासियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें