news-details

कलेक्टर श्री जैन ने धान उपार्जन केन्द्र चिंवराकुटा का आकस्मिक निरीक्षण.

महासमुन्द 12 दिसम्बर 2019/कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज जिले के सीमावर्ती राज्य से लगे धान उपार्जन केन्द्र सरायपाली विकासखंड के ग्राम चिंवराकुटा का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री जैन ने धान उपार्जन प्रभारी को सामान्य औसत किस्म (एफएक्यू क्वालिटी) का ही धान खरीदने के निर्देश दिए। इस दौरान धान के स्टेकिंग में अव्यवस्था देखकर समिति प्रबंधक पर कड़ी नराजगी जाहिर की तथा स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर प्रति स्टेक 2500 के मान स्टेक करने की समझाईश दी गई।

कलेक्टर श्री जैन ने किसी भी हालत में कोचिया, बिचौलिया, अन्य प्रांत से धान क्रय नहीं करने के निर्देश दिए। वास्तविक किसान का ऋण पुस्तिका के आधार पर ही धान खरीदी करने की समझाईश दी गई। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि समिति प्रबंधक एवं धान उपार्जन प्रभारी को किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। किसनों को नियमानुसार टोकन जारी करने को कहा, धान एवं बारदाना तथा स्टाक पंजी का निरीक्षण किया गया। सीमावर्ती राज्य से लगे छिबर्रा जांच चौंकी का भी औचक निरीक्षण किया गया। चौंकी पर उपस्थित कर्मचारियों को उड़ीसा राज्य से अवैध रूप से धान आवक पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। 




अन्य सम्बंधित खबरें