news-details

अंतर राज्यीय ड्युज बाल क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ, पहले ही दिन मैच देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में जुटे दर्शक

सरायपाली. अंतर राज्यीय ड्यूज बाल फुलझर कप क्रिकेट टूनार्मेंट का शुभारंभ बैतारी में 24 दिसम्बर को हुआ. उद्घाटन मैच पीसीएस चैंपियन टीम खम्हारपाली और आयोजक बैतारी के बीच खेला गया, जिसमें खम्हारपाली विजयी रही. दूसरा मैच पदमपुर और पीसीएस इलेवन ए के बीच खेला गया जिसमें पदमपुर ने जीत दर्ज की.

उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुधीर भोई एमडी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रकाश पटेल ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में फुलझर क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष शैलेंद्र साहू सहित प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे.

अतिथियों ने पीसीएस का ध्वजारोहण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मुख्य अतिथि श्री भोई ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करना बहुत ही कठिन काम है, फिर भी फुलझर क्रिकेट संघ एवं बैतारी ने जो कदम उठाया है वह निसंदेह सराहनीय है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री पटेल ने खेल को अनुशासन के साथ खेलने की नसीहत दी. फुलझर क्रिकेट संघ के सचिव सुनील साहू ने पीसीएस का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि पूरे प्रदेश में फुलझर क्रिकेट संघ ही स्थानीय स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन हेतु 19 वर्षों से खेल नियमावली बनाकर संचालन कर रही है. जिसकी बदौलत 52 टीमें फुलझर क्षेत्र में खेल रही है.

पीसीएस उपाध्यक्ष शैलेंद्र साहू ने इस प्रतियोगिता को सहयोग करने वाले सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. सलाहकार युधिष्ठिर साहू ने स्व. सुरेंद्र कुमार भोई एवं स्व. परीक्षित लाल पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला. प्रतिदिन यहां दो मैच खेले जा रहे हैं सभी मैच 20-20 ओवर के खेले जाएंगे.

पहले ही दिन प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं ग्रामीण जन पहुंचे हुए थे. उद्घाटन अवसर पर पीसीएस पदाधिकारी गिरजाशंकर स्वर्णकार, मुकेश साहू, उमाशंकर ध्रुव, नीरदास मानिकपुरी, कमलेश चैधरी, हेमसागर कैवर्त, मालिक राम पटेल, संदीप भोई, बैतारी के गणमान्य नागरिक वीरेद्र शनिकर, वासुदेव मांझी,संतोष सोनी, सुरेंद्र प्रधान थे. दूसरे मैच में अतिथि के रूप में पत्रकार अवधेश अग्रवाल, व्यवसायी राजेश मित्तल, मोहन जैन ने पहुंचकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया.




अन्य सम्बंधित खबरें