news-details

बल्लेबाजी करके एस पी ने खेले मैदान में कई शॉट्स

सरायपाली. अंतर राज्यीय फुलझर कप क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार शुक्ला का शनिवार को आगमन हुआ. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी.

उन्होंने मैदान में गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी की और चारों तरफ कई शॉट्स खेले. दोनों टीम खम्हारपाली और बरगढ़ को अपनी शुभकामनाएं देते हुए अच्छे खेल दिखाने हेतु प्रेरणा दी.

आयोजन समिति की सराहना करते हुए हर संभव मदद देने के लिए भी कहा. आईपीएस श्री शुक्ला ने कहा कि क्रिकेट आयोजन में बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता पड़ती है. फिर भी इस तरह का आयोजन करने से खिलाड़ियों को अच्छी सीख मिलती है.

शनिवार को शानदार खेल दिखाते हुए पदमपुर ने शारदा इलेवन को पराजित किया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में बरगढ़ ने खम्हारपाली को हराया. कल फाइनल मुकाबला बरगढ़ एवं पदमपुर के मध्य खेला जायेगा. अतिथि के रुप में इंडियन होण्डा के संचालक जनाब खान, रोमी सलूजा, नितीश अग्रवाल, विश्वजीत बेहरा,शेख वाहिद, शेख रियाज, श्री रथ, अजय यादव, फुलझर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धनुर्जय कश्यप आदि मंचासीन थे.




अन्य सम्बंधित खबरें