news-details

केंजेन वाटर मशीन की उपयोगिता और डेमो कल सरायपाली में.

भारत मे 2 साल से केंजेन वाटर मशीन लांच हुई है, जिसे जापान के एक कम्पनी ने 40 साल पहले बनाया है. इस मशीन को कल उपयोगिता और डेमो कल सरायपाली के झिलमिला में 3 बजे अमित श्रीवास व  सोनू श्रीवास द्वारा करके बताया जाएगा.

बताया गया कि इस मशीन के जरिये निकले पानी का पीने से कई तरह के फायदे होते हैं. कम्पनी ने इस मशीन को बनाने के लिये पहले विश्व मे कई स्थानों का पानी का सर्वे किया था, जिसमे भारत के गंगा नदी के उद्गम और कई शहरों का पानी को लिया गया है. जिसमे सर्वे करके देखा गया की यहां का पानी कितना प्रभावकारी और क्यो है, जिसके आधार पर मशीन को तैयार किया गया.

बताया गया कि केंजेन पानी एल्कलाइन क्षारीय होता है जो हमारे शरीर मे एसिडिटी के स्तर को नियंत्रित करता है और पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है. यह शरीर में केलोस्ट्राल आदि गंभीर बीमारियों के होने के आशंका को बहुत ही कम कर देता है. जापान में इस मशीन को पीने के पानी के लिहाज से उपयुक्त मानते है.




अन्य सम्बंधित खबरें