news-details

तबादला होने के 2 माह बाद भी शिक्षक ने नई जगह नहीं दी ज्वाइनिंग

जिला शिक्षा विभाग में मनमर्जी की नौकरी चल रही है शासन के तबादला आदेश का पालन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नहीं करवा पा रहे हैं महासमुन्द जिले के 1 शिक्षक तबादला होने के बाद भी अपनी पुरानी जगह पर जमा हुवा है

मामला बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत है पुनाराम दीवान सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला छुहिया को 24 -10 - 2019 को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द के द्वारा आदेश जारी करते हुए अध्यापन व्यवस्था के लिए प्राथमिक शाला छुहिया विकास खण्ड बागबाहरा से प्राथमिक शाला सम्हर विकासखण्ड बाहगबाहरा अस्थाई रूप से तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक अध्यापन के लिए सम्हर किया गया है

जिसके लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को और सम्बंधित अधिकारी कर्मचारियों को शिक्षक पुनाराम दीवान को व्यवस्थित शाला हेतु कार्य मुक्त करवाने सुचना प्रेसित भी किया गया था जिसके बाद शिक्षक पूना राम दीवान कार्यमुक्त नही हो रहे है

ग्रामीण जागेन्द्र साहू ने बताया की शिक्षक द्वारा प्राथमिक शाला सम्हर स्कूल में तबादले के बाद भी ज्वाइनिंग ले रहे है जिसके वजह से सबसे ज्यादा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रही है

इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिया था जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से शिक्षक पुनाराम दीवान को प्राथमिक शाला छुहिया से प्राथमिक शाला सम्हर व्यवस्था के लिए आदेश का पालन करने कहा गया है लेकिन अभी तक शिक्षक पुनाराम दीवान अपने पुराने स्कूल में जमे हुए है

इस सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी से बात करने पर कहा की मामले की पता और जांच करवाने की बात कही है




अन्य सम्बंधित खबरें