news-details

बसना थाना और टीम द्वारा कल 6 जगहों पर छापा मार कार्यवाही भारी मात्रा में अवैध परिवहन के लिए रखे गए धान जप्त

कल बसना थाना और जांच दल औऱ सबंधित विभाग के टीम द्वारा पिथौरा ब्लॉक के अलग अलग 6 जगहों में छापामार गया इस दौरान

01 ग्राम नरसैया पालम मे बेनी प्रसाद पटेल पिता किरीत राम पटेल उम्र 61 वर्ष निवासी नरसैया पालम आरंगी चौक स्थित होटल मे 100 कट्टा धान का अवैध भंडारण कर रखा हुआ था जिस पर कार्यवाही करने पिथौरा मंडी सचिव को सुपुर्द किया गया है

इसी प्रकार 2 कार्यवाही नरसैया पालम मे शिवनाथ पटेल पिता रतनलाल पटेल उम्र 51 वर्ष पटेल निवासी नरसैया पालम अपने नरसैया पालम स्थित अपने गोदाम में 610 कट्टा धान का अवैध भंडारण कर रखा हुआ था जिस पर कार्यवाही करने पिथौरा मंडी सचिव को सुपुर्द किया गया है

(3) संतलाल प्रधान पिता ईश्वर प्रधान उम्र करीबन 48 वर्ष निवासी जाड़ामुड़ा थाना बसना अपने गोदाम में करीबन 1500 कट्टा धान का अवैध भंडारण कर रखा हुआ है जिस पर कार्यवाही करने पिथौरा मंडी सचिव को सुपुर्द किया गया है l

(4) थाना बसना क्षेत्र मे हजारु प्रधान पिता ईश्वर प्रधान उम्र करीबन 64 वर्ष निवासी जाड़ामुड़ा थाना बसना अपने गोदाम में करीबन 700 कट्टा धान का अवैध भंडारण कर रखा था जिस पर कार्यवाही कियाया गया

(5) नरसैया पालम ग्राम मे निराकार पटेल पिता गेंद लाल पटेल उम्र 65 वर्ष निवासी ठेलकोदादर अपने नरसैया पालम ग्राम स्थित होटल मे 85 कट्टा धान का अवैध भंडारण कर रखे मिला जिस पर अग्रिम कार्यवाही करने पिथौरा मंडी सचिव को सूचित किया गया है

(6) चौकी भंवरपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 05/01/2020 को नारायण जैन पिता मोहन जैन उम्र 23 वर्ष निवासी भंवरपुर के द्वारा किराये के मकान में अवैध रूप से 105 कट्ठा धान खरीदी कर संग्रहण करना पाए जाने से अग्रिम कार्यवाही हेतु मंडी सचिव के सुपुर्द किया गया

उपरोक्त कुल 3100 कट्टा धान के अवैध भंडारण क्षेत्र क़ृषि उपज मंडी पिथौरा क्षेत्र अंतर्गत होने से अग्रिम कार्यवाही हेतु पिथौरा मंडी सचिव को सुपुर्द किया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें