news-details

पंच, सरपंच, जनपद सदस्यो के लिए दावा आपत्ति करने जुटी भीड़, पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण बनी जाम की स्तिथि.

आज जनपद में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर सरपंच, पंच और जनपद सदस्य के लिए दावेदारो का भारी भीड़ देखने को मिला रही  है. इसके साथ ही बसना जनपद के बाहर पार्किंग के अव्यवस्था के चलते 4 पहिया और 2 पहिया वाहनों में अरेकल मार्गपर लगभग आधा घण्ठा तक जाम की स्तिथि रही.

आज त्रिस्तरीय चुनाव में पंच सरपंच और जनपद सदस्यो के उम्मीदावरो के नांमाकन का दाखिल फार्म सत्यापन दावा आपत्ति का कार्य चल रहा है. लगभग 12 बजकर 30 के आसपास भीड़ इतना ज्यादा हो गई कि जनपद अरेकेल मार्ग में वाहन चाकलो के बीच विवाद का स्तिथि बन गई थी.

जनपद के बाहर दावा आपत्ति और सत्यापन के लिए जुटे भीड़ और ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा वाहनो को कतार में बहार खड़ा कर दिया गया था जिसके कारण जाम की स्तिथि और विवाद देखने को मिला. जिसके बाद वहां पहले से मौजूद पुलिस बलों ने जाम की स्तिथि को सुधारा और विवाद होने के पहले मामला को सुलझा लिया गया.

आज लगभग शाम 5:00 बजे तक समस्त पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों के दावेदार उम्मीदवारों जिन्होंने नामांकन दाखिल किया है उनका सत्यापन और दावा आपत्ति का कार्य संपन्न किया जाएगा.




अन्य सम्बंधित खबरें