news-details

रसोई घर के आभाव में 17 वर्ष से घर से खाना बनाकर ले जाती है रसोईया

सरायपाली. स्कूल संचालित होने के 17 वर्ष बाद भी कुण्डापाली के प्राथमिक शाला को रसोई घर नसीब नहीं हुआ है. घर से ही रसोईया खाना बनाकर लाती है. वहीं रसोई कक्ष के लिए राशि भी स्वीकृत हो चुकी है. लेकिन अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. जानकारी अनुसार प्राथमिक शाला कुण्डापाली में विगत 2003 से शाला संचालित है. लेकिन 17 वर्ष के बाद भी रसोई कक्ष नहीं बना है. जिससे रसोईया को रसोई कक्ष के अभाव में घर से खाना बनाकर ले जाना पड़ता है.

बरसात के दिनों में मध्यान्ह भोजन को घर से खाना बनाकर स्कूल लाने ले जाने में रसोईया को काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. स्कूल में मध्यान्ह भोजन खिलाने के बाद रसोईया सभी बर्तन को पुनरू अपने घर लेती है. इस तरह प्रतिदिन उन्हें भोजन बनने के बाद स्कूल और खिलाने के बाद बर्तन को घर लाना ले जाना पड़ता है. विगत 5 वर्ष पूर्व रसोई कक्ष के लिए राशि भी स्वीकृत हुआ है, जिसका निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत है, लेकिन 5 वर्ष बाद भी अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. यहां तक स्कूल के शिक्षकों को भी रसोई कक्ष के लिए कितना राशि स्वीकृत हुआ है यह जानकारी नहीं है, क्योंकि अब तक वहां न तो कोई सूचना बोर्ड लगाया गया है और न ही उन्हें किसी तरह की राशि स्वीकृति की जानकारी दी गई है.




अन्य सम्बंधित खबरें