news-details

नीलांचल के एक उम्मीदवार का 1 नामांकन निरस्त.

नीलांचल सेवा समिती अब नगर पंचायत बसना में अपनी जीत दर्ज करने के बाद बाद जनपद पंचायत बसना और सरायपाली में भी अपना किश्मत आजमाना चाहती है, और यह समिति एक बड़ी क्षेत्रीय पार्टी के रूप में उभरते नजर आ रही है. ऐसे में नगरपंचायत चुनाव के बाद ग्रामीण क्षेत्रो में भी नीलांचल का चर्चा जोरों पर है और मिली जानकारी के अनुसार बसना और पिथौरा में भी नीलांचल के समर्थकों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है. जिसमे से बसना जनपद से एक उम्मीदवार का नामांकन निरस्त कर दिया है.  

कल बसना जनपद में नामांकन दाखिल के अंतिम दिवस तक 24 जनपद सदस्यो के पदों के लिए कुल 97 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसके बाद कल जांच और सत्यापन में नीलांचल के तरफ से जनपद सदस्य के लिए श्रीमती अनिता रामचन्द्र अग्रवाल द्वारा सामान्य क्षेत्र क्रमांक के लिए 2 नामांकन दाखिल किया गया था, जिसके बाद 1 नामांकन को निरस्त कर दिया गया है, बताया गया कि कोई एक व्यक्ति समान पदों पर 2 जगह से चुनाव नही लड़ सकता है इसके बाद श्रीमती अनिता रामचन्द्र अग्रवाल अब एक ही क्षेत्र क्रमांक से चुनाव लड़ सकेंगी




अन्य सम्बंधित खबरें