news-details

रा से यो शिविर में हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

बसना , " विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने स्वास्थ्य का मौसम के साथ ख्याल रखें , स्वास्थ्य के नियमों का पालन करें , स्वच्छता अपनाएं और दवाइयों को अंतिम विकल्प के रूप में रखें । छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा घुरवा , बारी , ग्रामीण विकास की संकल्पना एवं ग्रामीणों के आर्थिक आवश्यकताओं से जुड़े हुए हैं जिनका मैं स्वयं भी अनुपालन करता हूं उक्तआशय के विचार डॉ नगेंद्र सिंह प्रेम ने कुड़ेकेल में व्यक्त किए ।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कुड़ेकेल में आयोजित है । अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया , ग्रुप लीडर्स ने अतिथियों को पुष्पहार से स्वागत किया , राष्ट्रीय सेवा योजना गीत उठें समाज के लिए उठें उठें ...........का सामूहिक गायन किया गया । इस शिविर अवधि में डॉ नगेंद्र सिंह प्रेम ने इस शिविर अवधि में उन्होंने कुल 60 मरीजों को निशुल्क जांच कर दवाइयां वितरित की । इस अवसर पर उनके साथ श्री गणेश विनायक नेत्र चिकित्सालय बसना केंद्र के मोहित एवं छ ग रक्तदान सेवा समिति के जयंतीलाल अग्रवाल उपस्थित थे । नेत्र परीक्षण किया गया , मोतियाबिंद की जाँच से 5 मरीज को शल्य चिकित्सा की सलाह दी गई । पावर के चश्मे निःशुल्क वितरित किये गए ।


इस शिविर अवधि के दौरान पशु चिकित्सक डॉ जे के नायक के मार्गदर्शन में पशुधन चिकित्सा विभाग बसना के आर के सिदार, विनोद साहू , एवं प्रिय मंजरी कुमार ने उपस्थित होकर निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमें 37 लाभार्थियों के कुल 137 मवेशियों का उपचार किया गया। जिन्हें कृमि की दवाई , विटामिन दस्त , घाव , खुजली , किलनी   जुआं की दवाई वितरित की । इंजेक्शन , गोली - दवाई , एंटीबायोटिक्स दिया गया ; पशुओं में गाय, बैल , भेड़, बकरी , बकरा, बदक , सूअर का उपचार किया गया । इस शिविर को लेकर शिविरार्थियों में काफी उत्साह था । सभी ने पशुधन चिकित्सा विभाग का सहयोग किया ।

इस शिविर अवधि के दौरान   विष्णु महापात्र संस्कृत शिक्षक पूरे समय उपस्थित रहे, शिविर अवधि के दौरान पहलवान सिदार बलिराम यादव , प्रहलाद पटेल , राम रतन पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे । इस शिविर को सफल बनाने में विनय देवांगन, लोकेश साव, सुनील चौहान , उमेश निषाद, अनीश सांड , अरुण प्रजापति, सागर दास तथा दल नायक सुशील चौहान का सहयोग रहा ।




अन्य सम्बंधित खबरें