news-details

वाहन मरम्मत, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के लिए जिले के यवाओं को दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण

महासमुन्द 14 जनवरी 2020/बड़ौदा ग्रामीण स्व-रोजगार संस्थान, महासमुंद जो कि बड़ौदा बैंक द्वारा प्रायोजित है। देना आरसेटी के निदेशक ने बताया कि ग्रामीण व शहरी युवकों के लिए 30 दिवसीय निशुल्क आवासीय एवं भोजन सहित दो-पहिया वाहन मरम्मत पाठ्यक्रम में पंजीयन किया जा रहा है। जिसे 15 जनवरी 2020 से प्रारंभ किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण व शहरी युवकों के लिए 30 दिवसीय निशुल्क आवासीय भोजन सहित फोटोग्राफी के लिए भी पंजीयन 21 फरवरी 2020 से किया जाएगा। इस संबंध में इच्छुक प्रशिक्षार्थी जो प्रशिक्षण लेना चाहते हैं। उनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्हें बीपीएल राशन कार्ड, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज के 03 फोटो स्व-प्रमाणित करा कर बड़ौदा आरसेटी कार्यालय बरौंडाबाजार में जमा करानी होगी। इस संबंध में बड़ौदा आरसेटी कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक तथा कार्यालय के दूरभाष नंबर 9131065767, 8319462874 एवं 9753524758 पर भी संपर्क किया जा सकता है।




अन्य सम्बंधित खबरें