news-details

जिला मुख्यालय में शहरी कुष्ठ मुक्ति अभियान 13 जनवरी से प्रारंभ

महासमुन्द 14 जनवरी 2020/ कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार महासमुंद जिला मुख्यालय में विशेष रूप से कुष्ठ मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस पी वारे ने बताया कि शहर के सभी 30 वार्डो के लिए पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिनों के दो सदस्यीय सर्वेक्षण दलों का गठन किया गया है। जो घर-घर जाकर सभी व्यक्तियों की जाँच कर कुष्ठ से सम्भावित मरीजो को संबधित वार्ड में बनाये गए सत्यापन केंद्र (जो आगनबाडी केंद्र/ प्रा.शाला/स्वा.सुविधा केंद्र) निधारित है, में जाँच के लिए उसी दिन निरीक्षण कर रिफर करेंगे। जहाँ चिकित्सा अधिकारी/नॉन मेडिकल असिस्टेंट द्वारा जाँच कर कुष्ठ रोग की पुष्टि होने पर चिकित्सकीय उपचार प्रारंभ किया जायेगा।

जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ वीपी सिंह ने बताया कि यह अभियान 13 जनवरी से 24 फरवरी 2020 जारी रहेगा। जिसमें प्रत्येक दिन एक-एक वार्ड का सर्वेक्षण किया जायेगा। इस संबंध में प्रचार-प्रसार के लिएु सर्वेक्षण दलों द्वारा भ्रमण के दौरान पॉम्पलेट्स वितरण एवं प्रत्येक वार्ड में रिक्शा से माइकिंग द्वारा कुष्ठ के लक्षणों एवं सत्यापन केंद्र संबंधी जानकारी दी जा रही है। जिला कुष्ठ सलाहकार श्री एकेश्वर प्रसाद शुक्ला द्वारा महासमुंद के सभी नागरिकां से अपील की गई है कि वे सर्वेक्षण दलां को जाँच में पूर्ण सहयोग प्रदान करें साथ ही कुष्ठ रोग की शंका होने पर सत्यापन केंद्र में जा कर जाँच अवश्य करायें।




अन्य सम्बंधित खबरें