news-details

जिले के लोक कलाकार हुए पुरस्कृत, राज्य स्तर पर भी करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन

महासमुन्द 14 जनवरी 2020/जिला स्तरीय गुरूघासी दास लोक कला महोत्सव 2019-20 का आयोजन आज यहां सहायक आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में किया गया। आयोजन में जिले के विभिन्न विकासखंड़ों के लोक कलाकारों ने अपनी लोक कला का प्रदर्शन किया, इनमें बरेकेल महासमुंद, मुड़ियाडीह बागबाहरा, बावनकेरा महासमुंद, सोनदादर बागबाहरा एवं पिलवापाली बसना के कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। इस संबंध में सहायक आयुक्त आदिवासी श्री एनआर देवांगन ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति वर्ग के पारंपरिक लोक कला एवं कलाकारों की पहचान कराना है, इसके अंर्तगत लोक गीत, लोक गायन, लोक नृत्य- पंथी नृत्य, पंडवानी, भरथरी एवं परंपरागत लोक वाद्य इत्यादि से जुड़े लोक कलाकारों की पहचान करना तथा कलाकारों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करना है। आज यहां जिला स्तर पर कलाकारों द्वारा परंपरागत पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। आयोजित इस प्रतियोगिता में मुड़ियाडीह बागबाहरा के कलाकारों को प्रथम, सोनदादर बागबाहरा के दल को द्वितीय एवं बावनकेरा महासमुंद के दल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि जिला स्तर पर चयनित ये कला दल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 16 एवं 17 जनवरी 2020 को दुर्ग जिले में किया जाएगा। इस दौरान श्री एलएमआर बंजारे, श्रीमती एस चंद्रसेन, सुश्री अंजलि बरमाल एवं श्री विरोध असगर विशेष रूप से उपस्थित थे।





अन्य सम्बंधित खबरें