news-details

व्यायाम शिक्षकों को दिया गया तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण

महासमुन्द 15 जनवरी 2020/समग्र शिक्षा अंतर्गत स्कूली बच्चों की शिक्षा में योग के महत्व को ध्यान में रखते हुए जिलें में संचालित विद्यालयों में कार्यरत व्यायाम शिक्षकों के लिये 03 दिवसीय योग प्रशिक्षण हेतु आवासीय शिविर 06 जनवरी से 08 जनवरी 2020 तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महासमुन्द (डाइट) में आयोजित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि व्यायाम शिक्षकों के माध्यम से विद्यालय के बच्चे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेगें। प्रशिक्षण प्रभारी श्री संतोष साहू, व्याख्याता, डाइट के मार्गदर्शन में श्री सेवन दास मानिकपुरी, श्री अरूण कुलदीप कुजूर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 41 प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के उद्घाटन एवं समापन में श्री बी.एल. कुर्रे, जिला शिक्षा अधिकारी, श्रीमती मीना पाणीग्राही, प्राचार्य, डाइट, श्री हिमांशु भारतीय, सहायक संचालक (आर.एम.एस.एस), श्री सतीश नायर, सहायक संचालक, सुश्री अंजली बरमाल, सहायक जिला क्रीडा अधिकारी, श्री एन.के. सिन्हा,   श्री कमलनारायण चन्द्राकर, श्रीमती शोभा दीवान, ए.पी.सी. द्वय, श्री संतोष साहू, श्रीमती सुमन दीवान, व्याख्याता, डाइट उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें