news-details

स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, छात्रावास सहित अनेक महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण पूर्ण

राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रदेश में स्कूल, कॉलेज, छात्रावास, आईटीआई, स्टेडियम सहित अनेक महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों द्वारा निर्माणाधीन भवनों को प्राथमिकता से पूर्ण किया जा रहा है। प्रमुख अभियंता श्री डी.के. अग्रवाल ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक शासकीय महाविद्यालय बेमेतरा, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़, नवीन आईटीआई एवं छात्रावास भवन पोड़ी एवं बड़ेराजपुर, आईटीआई भटगांव ,नवीन आईटीआई लखनपुर, दुर्गकोंदल एवं शंकरगढ़, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपरीकला विकासखंड तिल्दा, अर्जुनी विकासखण्ड कसडोल, कचना एवं बगौद विकासखण्ड कुरूद, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौबे कॉलोनी और फुण्डहर विकासखण्ड धरसींवा शामिल है। इसी तरह कांकेर जिले के नरहरपुर में 100 सीटर आईटीआई, डोंगरगांव में 50 सीटर छात्रावास, बस्तर, कोण्डागांव, धमतरी एवं बालोद जिलों के लाइवलीहुड कॉलेज में 50 सीटर बालिका छात्रावास, अधीक्षिका कार्यालय, सहायक निवास एवं चौकीदार आवास गृह, खोकसा एवं पिरदा में 50 सीटर आदिवासी कन्या आश्रम, कसडोल एवं सन्ना विकासखण्ड बगीचा मे 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास, मोरा जिला रायगढ़ एवं जजावल में 50 सीटर प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर में निर्मित इंडोर स्टेडियम में अकाउस्टिक एवं एयर कंडिशनिंग कार्य, राज्य स्तरीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र में सिंथेटिक ट्रेक, बहतराई स्टेडियम बिलासपुर में बेस एवं अन्य निर्माण के अलावा अंबिकापुर में जिला कार्यालय भवन, केन्द्रीय जेल रायपुर मंे 50-50 बंदी क्षमता के 12 बैरकों का निर्माण, बलरामपुर, सुकमा और बालोद जिले में जीएडी आवास गृहों का निर्माण, बलरामपुर में सर्किट हाउस और चन्द्रपुर, सारंगढ़, मानपुर तथा राजनांदगंव के डुण्डेरा में विश्राम गृहों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें