news-details

एसपी ने किया अति नक्सल प्रभावित ईलाके के थानों व बीएसएफ कैम्प का निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा 16 जनवरी को नक्सल प्रभावित थाना कोरर, बांदे, पखांजूर एवं जिला मुख्यालय से लगभग 170 किमी. दूर अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र महाराष्ट्र सीमा के जिला गढ़चिरौली में स्थित 121 वीं वाहिनी बीएसएफ कैम्प मरबेड़ा का भ्रमण कर आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाना कोरर, पखांजूर, बांदे में उपस्थित अधिकारियो व कर्मचारियों में अनुशासन में रहने, थाना परिसर की साफ सफाई, थाने के रिकार्ड को दुरूस्त रखने, विवेचको को थाने में पंजीबद्ध अपराधों का निराकरण शीघ्र एवं विवेचना के स्तर में सुधार करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। थाना में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर निराकरण हेतु संबंधितों को उचित आदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को बीएसएफ बलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर माओवादियों के विरुद्ध अभियान संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं थाना पखांजूर में तैनात डीआरजी-02 स्क्वाड के अधिकारी व जवानों को ब्रीफ कर नक्सलियों के विरूध्द संचालित अभियानों में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने उनका हौसला बढ़ाए।

अति नक्सल प्रभावित बीएसएफ कैम्प मरबेड़ा के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कैम्प में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों की समस्या सुनी एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देषित किया। बीएसएफ कैम्प के अधिकारियों व कर्मचारियों को कैम्प के आसपास क्षेत्र में सक्रिय नक्सल संगठनो की जानकारी देते हुए पुलिस बलों के साथ समन्वय स्थापित कर नक्सलियों के विरूध्द बेहतर अभियान संचालित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए, जिससे क्षेत्र को नक्सल मुक्त किया जा सके। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर राजेन्द्र जायसवाल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर मयंक तिवारी, निरीक्षक नरेश दीवान, सुशील पटेल, विपुल आनंद जांगड़े, प्रेमचंद साहू, हेमंत साहू, संपत टांडिया, सहायक उप निरीक्षक एवं बीएसएफ, जिला बल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।




अन्य सम्बंधित खबरें